कार्य निष्पादन में बरती जाये पूरी पारदर्शिता

सांकतोड़िया. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पूर्व वित्त निदेशक अमिताभ साहा ने कहा कि कार्य प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता तथा कालबद्ध तरीके से कार्यो के निष्पादन से कामकाज को और भी बेहतर तरीके से किया जा सकता है. इससे भ्रष्टाचार पर लगाम कसती है तथा बेहतर कार्य संस्कृति पैदा होती है. वे मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:05 AM
सांकतोड़िया. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पूर्व वित्त निदेशक अमिताभ साहा ने कहा कि कार्य प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता तथा कालबद्ध तरीके से कार्यो के निष्पादन से कामकाज को और भी बेहतर तरीके से किया जा सकता है. इससे भ्रष्टाचार पर लगाम कसती है तथा बेहतर कार्य संस्कृति पैदा होती है. वे मंगलवार को इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) मुख्यालय में मनाये जा रहे ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के अवसर पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. इसमें कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों ने भागीदारी की.
पूर्व वित्त निदेशक श्री साहा ने कहा कि आमतौर पर कार्यो में विलंब होने से ही कार्य संस्कृति प्रभावित होने लगती है. कार्य निष्पादन में पारदर्शिता का पूरा पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए. सही समय पर संचिकाओं के निष्पादन से कार्य की गति बढ़ने के साथ-साथ विवाद भी कम होता है.
अधिकारियों व कर्मियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होता है. भ्रष्टाचार की संभावना न के बराबर होती है. सनद रहे कि सोमवार को कंपनी मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरु आत हुई. कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय शंकर मिश्र ने कंपनी मुख्यालय में कर्मियों को सतर्कता शपथ दिलायी. कंपनी 26 से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रही है. कंपनी मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रों में सतर्कता संबंधी विभिन्न कार्यक्र मों का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन का उद्देश्य कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सतर्कता के महत्व को रेखांकित करना है. उद्घाटन समारोह में कंपनी के सीवीओ श्री मिश्र ने देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संदेश पढ़ा. उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्य सतर्कता आयुक्त, नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) का संदेश कंपनी के आला अधिकारियों ने पढ़ कर सुनाया. मौके पर सतर्कता विभाग द्वारा प्रकाशित समाचार पत्रिका ’सचेतना’ का विमोचन किया गया.
उल्लेखनीय है कि कंपनी अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है. हर स्तर के टेंडर से लेकर कंपनी के अंदरूनी कामकाज में इंटरनेट आधारित एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा है, जिनसे न सिर्फ काम को व्यवस्थित तरीके से करने में मदद मिल रही है, बल्कि इससे पारदर्शिता भी मुमिकन हो पा रही है.
सीआइएसएफ में सतर्कता जागरुकता सप्ताह
चिनाकुड़ी : शीतलपुर स्थित सीआइएसएफ मुख्यालय में सोमवार से सर्तकता जागरुकता सप्ताह की शुरुआत हुयी. 31 अक्तूबर तक चलनेवाले इस कार्यक्रम की शुरुआत शपथ लेकर हुयी. बल के समादेष्टा रंजन प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार यह आयोजन हुआ.
भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करने से इसकी शुरूआत हुई. श्री सिंह ने सभी जवानों को अपने-अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में इमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयत्नशील रहने को कहा. उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रुप से कार्य करने की जरूरत है. देश के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने की हिदायत दी.
उन्होंने कहा कि कोई भी जवान वैसा काम नहीं करेंगे जिसमें पारदर्शिता का हनन हो. सभी अनुशासन में रहकर नि:स्वार्थ भाव से काम करेंगे. तभी देश का विकास होगा. मौके पर सहायक समादेष्टा रविंद्र सिंह, निरिक्षक (अपराध शाखा) आरके मिश्र, अवर निरीक्षक अमित यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version