जानलेवा हमले के आरोप में चार गिरफ्तार
बर्दवान : बर्दवान थाना अंतर्गत नला गांव में दो भाई शहादत मिरजा और बरकत मिरजा पर हथियार से हमला करने के आरोप में पुलिस ने शेख रमजान, शेख महठवान, वसीरुद्दीन मिर्जा और शेख नियामत को गिरफ्तार किया है. बर्दवान थाना पुलिस ने आरोपियों को बर्दवान अदालत में पेश किया. अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत […]
बर्दवान : बर्दवान थाना अंतर्गत नला गांव में दो भाई शहादत मिरजा और बरकत मिरजा पर हथियार से हमला करने के आरोप में पुलिस ने शेख रमजान, शेख महठवान, वसीरुद्दीन मिर्जा और शेख नियामत को गिरफ्तार किया है.
बर्दवान थाना पुलिस ने आरोपियों को बर्दवान अदालत में पेश किया. अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अपराधियों के हमले से घायल भाइयों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है. दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.