हल्दिया में एक और महिला थाना शुरू
मुख्यमंत्री ने झारग्राम से किया उदघाटन हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में दूसरे महिला थाने का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को झारग्राम से रिमोट कंट्रोल से किया. इस औद्योगिक नगरी में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त बनाने की कवायद के रूप में इसे देखा जा रहा है. इस अवसर पर हल्दिया के दुर्गाचक […]
मुख्यमंत्री ने झारग्राम से किया उदघाटन
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में दूसरे महिला थाने का उदघाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को झारग्राम से रिमोट कंट्रोल से किया. इस औद्योगिक नगरी में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त बनाने की कवायद के रूप में इसे देखा जा रहा है. इस अवसर पर हल्दिया के दुर्गाचक में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
इस थाने के उदघाटन के साथ ही अब राज्य में महिला थानों की संख्या 29 हो गयी है. इस नये थाने का प्रभार मौसमी भट्टाचार्य को सौंपा गया है. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि इस थाने में मुख्यत: महिलाओं के साथ ईव टीजिंग, वधू प्रताड़ना, दुर्व्यवहार एवं दुष्कर्म जैसे मामलों को देखा जायेगा. इस थाने से इलाके की महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.