कोलकाता-ढाका-अगरतला से माल परिवहन का परीक्षण शुरू
कोलकाता. कोलकाता व अगरतला के बीच ढाका के जरिये माल के परिवहन के लिए परीक्षण रविवार को शुरू हो गया. इससे इन दोनों शहरों के बीच दूरी में लगभग दो-तिहाई कमी आयेगी. यह कदम बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआइएन) के तहत उठाया गया है. केंद्रीय परिवहन सचिव विजय छिब्बर ने यहां पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय नवान्न से एक […]
कोलकाता. कोलकाता व अगरतला के बीच ढाका के जरिये माल के परिवहन के लिए परीक्षण रविवार को शुरू हो गया. इससे इन दोनों शहरों के बीच दूरी में लगभग दो-तिहाई कमी आयेगी. यह कदम बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआइएन) के तहत उठाया गया है.
केंद्रीय परिवहन सचिव विजय छिब्बर ने यहां पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय नवान्न से एक ट्रक को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पश्चिम बंगाल के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि चार देशों के अधिकारियों द्वारा मसौदे (प्रोटोकाल) पर शीघ्र ही सिलीगुड़ी में हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है.