प्रबंधन पर दबाब बनाने की योजना के तहत आंदोलन का आरोप
बहुला कोलियरी में नेतृत्व किया केकेएससी नेता कांग्रेस साहू ने हरिपुर : केंदा एरिया की बहुला कोलियरी में कार्मिक विभाग में कथित अनियमितता और कार्मिक प्रबंधक जितेद्र सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केकेएससी के शाखा सचिव कांग्रेस साहू के नेतृत्व में महिलाओं ने कार्मिक प्रबंधक श्री सिंह का घेराव झाड़ू लेकर किया. क्षेत्रीय […]
बहुला कोलियरी में नेतृत्व किया केकेएससी नेता कांग्रेस साहू ने
हरिपुर : केंदा एरिया की बहुला कोलियरी में कार्मिक विभाग में कथित अनियमितता और कार्मिक प्रबंधक जितेद्र सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केकेएससी के शाखा सचिव कांग्रेस साहू के नेतृत्व में महिलाओं ने कार्मिक प्रबंधक श्री सिंह का घेराव झाड़ू लेकर किया. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक रंगन चंदा के साथ कोलियरी में हुयी वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
केकेएससी नेता श्री साहू ने बताया कि बहुला कोलियरी सीएचपी में पांच माह पहले फिमेल वीआरएस के तहत बेटे को नौकरी दी गयी. ग्रेच्यूटी, पीएफ और पेंशन के लिये आवेदन किया गया था. कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक श्री सिंह संबंधित पेपर अग्रसारित नहीं कर रहे हैं.
पूर्व श्रमिक सरजू बाउरी की मौत हो जाने के बाद उनकी पत्नी ने पीएफ व ग्रेच्यूटी तथा बेटे ने नौकरी के लिए आवेदन दिया. पुलिस वेरीफिकेशन भी हुआ. इसके बाद भी न ही चेक मिला और न ही नियोजन प्रक्रिया शुरू हुई. इस अनियमितता के कारण ही घेराव किया गया.
इधर कार्मिक प्रबंधक श्री सिंह ने सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए बताया कि केकेएससी नेता श्री साहू योजनाबद्ध साजिश के तहत यह आंदोलन करा रहे है, ताकि प्रबंधन पर दबाब बनाया जा सके. यहां कार्यरत कुछ श्रमिकों का तबादला अन्य कोलियरियों में किया गया है.
श्री साहू समझते हैं कि इन तबादलों में उनकी भूमिका है. इसलिये लगातार काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. सच्चई यह है कि सरजू बाउरी की दो पत्नी थी. पहले पत्नी के बेटे और दूसरी पत्नी के बीच विवाद के कारण विलंब हो रहा है. लक्ष्मी तरायी का मामला प्रोसेस में है. दोनों मामलों की जानकारी क्षेत्रीय महाप्रबंधक को भी है.