विद्यानंदपुर श्मशान घाट से शव बरामद

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत विद्यानंदपुर श्मशान घाट के काली मंदिर के पीछे जंगल से पुलिस ने क्षत-विक्षत शव बरामद किया. अवर निरीक्षक एसएन मन्ना ने बताया कि शव चिनाकुडी तीन नंबर कोलियरी क्षेत्र के निवासी रामधनी नोनिया का था. उसके पुत्र रमेश नोनिया ने पिता के पैंट से पहचान की पुष्टि की. पैंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:57 AM
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत विद्यानंदपुर श्मशान घाट के काली मंदिर के पीछे जंगल से पुलिस ने क्षत-विक्षत शव बरामद किया. अवर निरीक्षक एसएन मन्ना ने बताया कि शव चिनाकुडी तीन नंबर कोलियरी क्षेत्र के निवासी रामधनी नोनिया का था. उसके पुत्र रमेश नोनिया ने पिता के पैंट से पहचान की पुष्टि की. पैंट में चिनाकु ड़ी के प्रिंस टेलर्स का लेवल लगा हुआ है.
उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर से वे लापता थे. 20 अक्तूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट कुल्टी थाना में दर्ज करायी गयी थी. रमेश ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से कमजोर थे.
अचानक ही 19 अक्तूबर को लापता हो गये थे. काफी तलाश करने पर भी उनका कोई सुराग नहीं मिला था. उनके शव बरामदगी के बाद पूरा परिवार स्तब्ध है. हीरापुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version