धनतेरस को लेकर दुकानदारों की तैयारी शुरू
बराकर : बराकर शहर में काली पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. धनतेरस के मात्र पांच दिन बाकी रहने पर बर्तन दुकान, सोना चांदी, मोबाइल एवं फर्नीचर्स दुकानों की सजावट दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिये की गयी है. बेगुनिया मोड़ शिव मंदिर के निकट बेगुनिया व्यापारी संघ द्वारा आयोजित काली पूजा […]
बराकर : बराकर शहर में काली पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. धनतेरस के मात्र पांच दिन बाकी रहने पर बर्तन दुकान, सोना चांदी, मोबाइल एवं फर्नीचर्स दुकानों की सजावट दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिये की गयी है. बेगुनिया मोड़ शिव मंदिर के निकट बेगुनिया व्यापारी संघ द्वारा आयोजित काली पूजा के पंडाल का निर्माण जारी है.
मालूम हो कि उक्त पूजा रोड के किनारे होने से बाजार में काफी भीड़ लगती है. बेगुनिया चेक पोस्ट के निकट काली पूजा की तैयारी के साथ-साथ भव्य पंडाल बन रहा है. हॉस्पीटल रोड स्थित युगमा संघ की ओर से भी पूजा की तैयारी की जा रही है तथा भव्य पंडाल का काम चल रहा है. धनतेरस के दिन झारखंड एवं आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने आते हैं.
बेगुनिया मोड़ से बराकर स्टेशन रोड तक धनतेरस में खरीदारों की काफी भीड़ रहती है. बराकर फाड़ी पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिये योजना बनायी है, ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.