सोनामुखी में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष
बांकुड़ा. जिले के सोनामुखी थाना अंतर्गत महेशपुर गांव में तृणमूल विधायक दीपाली साहा एवं सोनामुखी नपा चेयरमैन सुरजीत मुखोपाध्याय गुट में हुए संघर्ष मे आठ लोग घायल हो गये. इन्हें सोनामुखी एवं बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप […]
बांकुड़ा. जिले के सोनामुखी थाना अंतर्गत महेशपुर गांव में तृणमूल विधायक दीपाली साहा एवं सोनामुखी नपा चेयरमैन सुरजीत मुखोपाध्याय गुट में हुए संघर्ष मे आठ लोग घायल हो गये. इन्हें सोनामुखी एवं बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है.
दीपाली साहा समूह के तपन हाजरा ने कहा कि बाहरी तत्वों ने महेशपुर में आकर हमला चलाया. कार्यकर्ताओं को पीटा. पांच समर्थक घायल हुये हैं. उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है. सुरजीत मुखोपाध्याय गुट के बामा चरण गोराई ने आरोप लगाया कि गांव में मनरेगा का कार्य चल रहा था. समर्थकों के साथ मारपीट की गयी.
घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी. घरों में तोड़फोड़ की गयी. चार-पांच समर्थक घायल हुये हैं. इन्हें सोनामुखी एवं बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. सोनामुखी थाना पुलिस ने कहा कि एक पक्ष ने शिकायत दर्ज की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.