इएसआइ, पीएफ की सुविधा मांगी
दुर्गापुर : काम के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद विधाननगर के निजी अस्पताल में भरती ठेका श्रमिक परितोष विश्वास(50) के इलाज में आये खर्च का वहन करने से कंपनी प्रबंधन के इनकार से आक्रोशित श्रमिकों ने कांजीलाल एवेन्यू स्थित सुपरशक्ति सुपर स्मेलटर प्राइवेट लिमिटेड के समक्ष प्रदर्शन किया.
इस दौरान श्रमिकों ने ठेका श्रमिकों को पीएफ, इएसआइ की सुविधा प्रदान करने की मांग की. परितोष के पुत्र प्रदीप विश्वास ने बताया कि उसके पिता कारखाने में गाड़ी चालक पद पर कार्यरत है. एक नवंबर उन्हें कारखाने के भीतर दिल का दौरा पड़ा था. नाजुक हालत देख उन्हें एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिये भरती कराया गया था. उस अस्पताल में इलाज पर 80 हजार रुपये खर्च आये हैं.
कंपनी प्रबंधन ने इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया था लेकिन बाद में बिल का भुगतान करने में आनाकानी की जाने लगी. कंपनी प्रबंधन पांच से सात हजार रुपये का भुगतान करने की बात कह रही है. उसने बताया कि उसके पिता ही घर में एकमात्र रोजगार करते है.
कारखाने में मासिक वेतन भी काफी कम था. किसी प्रकार से उनका गुजारा होता है. अस्पताल के बिल का भुगतान संभव नहीं है. छुट्टी नहीं मिल रही है. पिता को इएसआइ, पीएफ की सुविधा भी कंपनी ने नहीं दी है.
ठेका श्रमिक सुभाष सिंह, दीनानाथ यादव, दिलीप कुमार शर्मा, सुरेश ठाकुर, ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि वे कई वर्षो से कारखाने में काम कर रहे हैं. लेकिन प्रबंधन ने अब तक इन्हें पीएफ, इएसआइ की सुविधा से वंचित रखा है. इसकी मांग करने पर काम से हटाने तथा कारखाना बंद करने की धमकी दी जाती है. फैक्ट्री में चार सौ से अधिक श्रमिक काम करते हैं.
कारखाना के महाप्रबंधक सुदीप्त भट्टाचार्य ने कहा कि परितोष विश्वास की तबीयत कारखाने के बाहर खराब हुयी थी. बावजूद इसके इलाज में आये खर्च का भुगतान अस्पताल को कर दिया जायेगा. जिन्हें पीएफ, इएसआइ की सुविधा नहीं मिलती उनके लिये इसकी व्यवस्था की जायेगी. कारखाना घाटे में चल रहा है. अगर श्रमिक इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे तो बाध्य होकर इसे बंद करना पड़ेगा.