बरजोड़ा में मिट्टी के घर में लगी आग

बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा स्थित मिट्टी का घर में शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया. फायर ब्रिगेड के एक इंजन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष बापन चटर्जी ने कहा कि कनाई पाल के घर में आग लगी है. ऊपरी तल्ले को भारी नुकसान पहुंचा है. माल असबाब, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 1:47 AM

बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा स्थित मिट्टी का घर में शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया. फायर ब्रिगेड के एक इंजन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष बापन चटर्जी ने कहा कि कनाई पाल के घर में आग लगी है.

ऊपरी तल्ले को भारी नुकसान पहुंचा है. माल असबाब, नगदी, जेवरात जलकर नष्ट हो गये है. पंचायत समिति की ओर से परिवार को मदद दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version