आठ से स्वीमिंग पुल बंद, प्रशिक्षण फरवरी से
आसनसोल : आसनसोल स्वीमिंग पुल कमेटी की बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) कक्ष में हुयी. बैठक में एडीएम सुमित गुप्ता, स्वीमिंग पुल कमेटी के पदाधिकारियों में अमल सरकार, सुभाष अग्रवाल, एचएन मिश्र, विनय मिश्र, लालमणि उपाध्याय, डाबला सरकार आदि मौजूद थे. बैठक में पुल के विकास तथा चल रहे प्रशिक्षण पर चर्चा की गयी. […]
आसनसोल : आसनसोल स्वीमिंग पुल कमेटी की बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) कक्ष में हुयी. बैठक में एडीएम सुमित गुप्ता, स्वीमिंग पुल कमेटी के पदाधिकारियों में अमल सरकार, सुभाष अग्रवाल, एचएन मिश्र, विनय मिश्र, लालमणि उपाध्याय, डाबला सरकार आदि मौजूद थे.
बैठक में पुल के विकास तथा चल रहे प्रशिक्षण पर चर्चा की गयी. ठंड के मौसम को देखते हुए आठ नवंबर से स्वीमिंग पुल को बंद करने पर सहमति बनी. प्रशिक्षण के स्तर को सुधारने पर जोर दिया गया. पुल कमेटी सदस्य श्री सरकार ने बताया कि ठंड के मौसम के कारण आठ नवंबर से पुल को फरवरी तक बंद रखा जायेगा. प्रशिक्षण देने का सत्र फरवरी माह से शुरू होगा.