बीते 36 घंटे, हत्यारा पुलिस गिरफ्त से बाहर

आसनसोल. वार्ड संख्या 44 की तृणमूल पार्षद उमा सर्राफ ने शुक्रवार को मेयर जितेन्द्र तिवारी से मुलाकात कर वार्ड की पेयजल समस्या से अवगत कराया. पार्षद सुश्री सर्राफ ने बताया कि वार्ड अंतर्गत पददो पुकुर, अब्दुल लतीफ लेन, बस्तीन बाजार, एमएच स्ट्रीट इलाकों में पेयजल की अनियमित आपूर्ति होती है. पानी का प्रेशर भी कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:10 AM

आसनसोल. वार्ड संख्या 44 की तृणमूल पार्षद उमा सर्राफ ने शुक्रवार को मेयर जितेन्द्र तिवारी से मुलाकात कर वार्ड की पेयजल समस्या से अवगत कराया. पार्षद सुश्री सर्राफ ने बताया कि वार्ड अंतर्गत पददो पुकुर, अब्दुल लतीफ लेन, बस्तीन बाजार, एमएच स्ट्रीट इलाकों में पेयजल की अनियमित आपूर्ति होती है. पानी का प्रेशर भी कम रहता है. पार्षद ने बताया कि सामने छठ पूजा है उनके वार्ड में बड़ी संख्या में छठ पूजा होती है. इस स्थिति में छठ पूजा में व्रतियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वार्ड के लोग आये दिन उनसे पेल जल की समस्या के समाधान को लेकर पूछते रहते हैं.

मृतक के चाचा को लगी है चोट

पूरे प्रकरण में मृतक के चाचा सोनू पांडेय को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. सोनू चार नवंबर की देर रात को बाइक से गिरने के बाद घायल हो गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनू ने पूछताछ में बताया कि सुमित को ढ़ूंढ़ने वह बुधवार की रात बाइक से निकला था. निंघा स्टाफ क्लब के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई तथा सोनू को भी चोटें आयीं. उसके चेहरे और अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है.

घायल होने के बाद वह अपने आवास सह होटल में पहुंचा. वहां उसके चचेरे दादा दिनेश पांडेय ने स्थानीय चिकित्सक डॉ सुरेश महतो को रात्रि 11:40 बजे होटल में बुलाया तथा सोनू के घायल होने की बात कर उसकी प्राथमिक चिकित्सा करने को कहा. उन्होंने कहा कि उन्होंने उसकी प्राथमिक चिकित्सा कर दी. इसके बाद देर रात वह आसनसोल जिला अस्पताल चला गया.

वहां उसकी नये सिरे से मरहम पट्टी की गयी. गुरुवार की सुबह वह फिर डॉ महतो के पास चिकित्सा के लिए पहुंचा. लेकिन उन्होंने चिकित्सा नहीं की और उन्होंने कोई नयी दवा भी नहीं दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सोनू तथा डॉ महतो से अलग-अलग पूछताछ की गयी है. डॉ महतो ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि रात्रि में चिकित्सा के समय वह काफी सहमा और डरा हुआ था.

हालांकि डॉ महतो ने कहा कि उनसे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ नहीं की है. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों के बयानों की सत्यता की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version