profilePicture

ट्रेन से कटकर कांग्रेस नेता की मौत

रानीगंज : निमचा ग्राम पंचायत के 19 नंबर संसद सदस्य सह अंचल के कांग्रेस नेता अशोक बाउरी (35) की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. स्थानीय निवासी रामाशंकर सिंह ने बताया कि अशोक मिलनसार युवक था. बुधवार रात कालीपूजा घूमने गया था. गुरुवार प्रात: उसका शव निमचा रेल लाइन के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में जीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:16 AM
रानीगंज : निमचा ग्राम पंचायत के 19 नंबर संसद सदस्य सह अंचल के कांग्रेस नेता अशोक बाउरी (35) की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. स्थानीय निवासी रामाशंकर सिंह ने बताया कि अशोक मिलनसार युवक था. बुधवार रात कालीपूजा घूमने गया था. गुरुवार प्रात: उसका शव निमचा रेल लाइन के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में जीआरपी ने बरामद किया. उसके घर में पत्नी तथा दो बच्चे हैं. उसके निधन से निमचा इलाके में शोक है.
दिवाली में जुआ खेलते सात गिरफ्तार
जामुड़िया : दीवाली की रात जामुड़िया थाना पुलिस ने रात भर अभियान चलाकर सात जुआरियों को पकड़ा.पुलिस ने उनके पास से नगद पांच हजार रुपये जब्त किये हैं. जानकारी जामुड़िया थाना के थानेदार सीएन चक्रवर्ती ने दी. दूसरी ओर रानीगंज थाना प्रभारी अर्णव गुहा ने बताया कि पुलिसिया अभियान चलाने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version