गोवर्धन पर्वत, गोमाता का पूजन
आसनसोल : भगवान श्री कृष्ण लोक सांस्कृतिक समाज के तत्वाधान में 16 वें श्री कृष्ण महोत्सव के पहले चरण में धाधका स्थित कार्यालय में गोवर्धन पर्वत और गोमाता के पूजन से हुआ. गोवर्धन पर्वत और गोमाता को सजा कर तथा तिलक लगा कर उनका विधिवत पूजन किया गया. समाज के संस्थापक नंद बिहारी यादव ने […]
आसनसोल : भगवान श्री कृष्ण लोक सांस्कृतिक समाज के तत्वाधान में 16 वें श्री कृष्ण महोत्सव के पहले चरण में धाधका स्थित कार्यालय में गोवर्धन पर्वत और गोमाता के पूजन से हुआ. गोवर्धन पर्वत और गोमाता को सजा कर तथा तिलक लगा कर उनका विधिवत पूजन किया गया.
समाज के संस्थापक नंद बिहारी यादव ने बताया कि गोवर्धन पूजा पांच हजार वर्ष पूर्व द्वापर युग से चलती आ रही है. भगवान श्री कृष्ण द्वारा इस पूजा की परंपरा आरंभ की गयी. आरपीएफ निरीक्षक अरूण कुमार यादव, फॉस्बक्ेकी के वरीय सलाहकारा आरएन यादव, श्रमिक नेता राकेश कुमार, मनोरंजन सिंह, भगवान प्रसाद, प्रीतम झा, वीर बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.