बहनों ने भाई के माथे पर लगाया स्नेह का टीका

दुर्गापुर : भाई-बहन के प्रेम का पर्व भैया दूज शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों के माथे पर स्नेह का टीका लगाते हुये उनकी लंबी आयु की कामना की. दूसरी तरफ भाइयों ने भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया. भाइयों ने सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:03 AM
दुर्गापुर : भाई-बहन के प्रेम का पर्व भैया दूज शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों के माथे पर स्नेह का टीका लगाते हुये उनकी लंबी आयु की कामना की. दूसरी तरफ भाइयों ने भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया. भाइयों ने सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार भी दिया. मिठाइ की दुकानों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गयी. उपहारों की दुकान में भी भीड़ दिखी. रीया बंसल ने बताया कि भाई फोटा ऐसा पर्व है कि भाई सब काम छोड़ कर अपनी बहन से फोटा लेने पहुंच जाते हैं. इसी को कहते है भाई बहन का अटूट रिश्ता और प्यार जो जीवन भर याद रखा जाता है.
हर्षोल्लास से मना गोबर्धन, भैया दूज का पर्व
पानागढ़. गोवर्धन पूजा व भैया दूज का पर्व पानागढ़ बाजार के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से मनाया गया.न्यू स्टेशन रोड के पास बहनों ने गोधन पर्व की पूजा अर्चना के बाद भाइयों की लंबी आयु की कामना की. इप्शिता, उर्मी, नूतन, टीनू आदि बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की है. बुदबुद बाजार में भी भैया दूज पर्व स्थानीय हिंदी भाषी समाज के लोगों ने मनाया.
रक्षा का दिया वचन भाइयों ने
आद्रा. पुरुलिया जिले में भाई दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आद्रा मनीपुर गांव स्थित कुष्ट निवारण एवं पुनर्वासन केंद्र में इस रोज संस्था ने अनाथ बच्चों के लिये भाई दूज उत्सव का आयोजन किया. सैकड़ों बालिकाओं ने बालकों के माथे पर टीका लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की.
भाइयों ने भी बहन की सुरक्षा का वचन दिया. मानबाजार शहर में मानबाजार थाना तथा मान बाजार बोनिक समिति ने शहर के कालीमंदिर में सैकड़ों हिंदू बहनों ने मुसलिम भाइयों को यमद्वितीया का टीका देकर उनकी लंबी उम्र की कामना की.

Next Article

Exit mobile version