आसनसोल नहीं बर्दवान औद्योगिक होगा नाम
पानागढ़. बर्दवान जिले के मंगलकोट स्थित वटतला मैदान में आयोजित प्रशासनिक जनसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा से पहले बर्दवान जिला का पुनर्गठन बर्दवान ग्रामीण व बर्दवान औद्योगिक जिलों के रूप में किया जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया तथा आर्थिक शोषण व राज्य के साथ सौतेला […]
पानागढ़. बर्दवान जिले के मंगलकोट स्थित वटतला मैदान में आयोजित प्रशासनिक जनसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा से पहले बर्दवान जिला का पुनर्गठन बर्दवान ग्रामीण व बर्दवान औद्योगिक जिलों के रूप में किया जायेगा.
उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया तथा आर्थिक शोषण व राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने मंच से 45 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 34 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पांच हजार स्कूली स्टूडेंट्सों के बीच साइकिल का वितरण किया. सात हजार ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक मदद व खेती के उपकरण दिये.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि बर्दवान जिले में विभिन्न योजनाओं में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. पिछली वामफ्रंट सरकार के कर्ज के बावजूद उन्होंने राज्य का विकास जारी रखा. चार वर्ष में उनकी सरकार ने रिकॉर्ड विकास किया है. कन्याश्री समेत सभी परियोजनाओं का विस्तार हो रहा है. बर्दवान जिले में मल्टी सुपर अस्पताल, कम मूल्य पर दवा दुकान खोली जा रही हैं.
कालना, दुर्गापुर, कटवा, आसनसोल व बर्दवान में ऐसी दुकानें चल रही हैं. दो नये सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल स्थापित हो रहे हैं. आसनसोल में मेडिकल कॉलेज बनेगा तथा कालना में कृषि बाजार. 81 हजार कृषकों को 35 करोड़ मूल्य के उपकरण दिये गये हैं. डीवीसी तेनुघाट से कृषकों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा. कम पानी में पैदावर होने वाली फसलों पर जोर दिया गया. उन्होंने बर्दवान जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन को ‘गुड ऑफिसर’ कह कर संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्दवान जिले के पानागढ़ औद्योगिक अंचल में 1400 एकड़ से ज्यादा भूमि आवंटित की गयी है. मेटिक्स फर्टिलाइजर व केमिकल, हिंदूस्तान पेट्रोलियम, जॉनसन राइस आदि कंपनियां आ गयी है.
आगामी सात दिसंबर से अंडाल एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता की फ्लाइट शुरू हो जायेगी. तीन करोड़ लोगों को तीन रुपये किलो दर पर चावल मुहैया हो रहा है. छह हजार क्लब को एक लाख तथा चार हजार क्लबों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार कर रही है. आगामी 23-30 दिसंबर लोक संस्कृति उत्सव का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि 13 नये विश्वविद्यालय, 45 नये कॉलेज, दो सौ पॉलिटेक्निक कॉलेज सरकार ने खोला है. मंच पर श्रम मंत्री मलय घटक, सांसद सुनील मंडल, विरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल आदि तृणमूल नेता उपस्थित थे.