Advertisement
सिमेंट लदाई को लेकर मारपीट
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गोपालपुर में बुधवार की शाम सिमेंट की बोरी हटाने को लेकर विवाद होने के पश्चात मारपीट हुई. सूचना पाकर पहुंची आसनसोल साउथ पीपी पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को पक ड़ कर साउथ पीपी ले गयी. दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है. गोपलपुर स्थित दुकान के बाहर […]
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गोपालपुर में बुधवार की शाम सिमेंट की बोरी हटाने को लेकर विवाद होने के पश्चात मारपीट हुई. सूचना पाकर पहुंची आसनसोल साउथ पीपी पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को पक ड़ कर साउथ पीपी ले गयी. दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है.
गोपलपुर स्थित दुकान के बाहर काफी दिनों से सिमेंट की बोरी रखे जाने के कारण दुकान के पास स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के सदस्यों के साथ दुकानदार के बीच पहले से तनाव चल रहा था. बुधवार की शाम उन सिमेंट की बोरियों को दुकान के कर्मी द्वारा वाहन में लोड करा रहे थे. इसी दौरान कॉरपोरेट ऑफिस के कर्मियों द्वारा वाहन को दूर हटाकर लगाने की बात को लेकर दुकान के कर्मी तथा ऑफिस के कर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हुई. जिसके बाद यह मामला हाथापाई तक पहुंच गया. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे मनोनीत बोरो चेयरमैन अनिमेष दास तथा तृणमूल कर्मी राजा बागची वहां पहुंच मामले को शांत कराने का प्रयास किया.
छत से गिरने से युवक की मौत
आसनसोल. बाराबनी थाना अंतर्गत कालीपाथर निवासी बिजन मूर्मू (30) का शव बुधवार की सुबह उसके घर के आंगन में संदिग्घ हालत में पाया गया. पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार उसकी मौत छत से गिरकर हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement