18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटी गयी पिकअप वैन बरामद

आसनसोल. नेशनल हाइवे दो स्थित महिंद्रा शो रूम से दुर्गापूजा के समय हुयी पिकअप वैन लूट मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है. पिकअप वैन पुलिस ने लखीसराय (बिहार) से बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होनेवालों में उखड़ा निवासी मोहम्मद इकबाल, निंघा निवासी पप्पू कुमार तथा अशोक […]

आसनसोल. नेशनल हाइवे दो स्थित महिंद्रा शो रूम से दुर्गापूजा के समय हुयी पिकअप वैन लूट मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है. पिकअप वैन पुलिस ने लखीसराय (बिहार) से बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होनेवालों में उखड़ा निवासी मोहम्मद इकबाल, निंघा निवासी पप्पू कुमार तथा अशोक नोनिया शामिल हैं. वैन लूट से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिये छानबीन जारी है.
गौरतलब है कि दुर्गापूजा के समय अपराधियों के गिरोह ने एनएच दो स्थित महिंद्रा शो रूम में धावा बोलकर सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया था और पिकअप वैन लूट कर फरार हो गये थे. इस पिकअप वैन को अपराधियों ने लखीसराय में बेच दिया था. एडीसीपी (सेंट्रल) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल छानबीन की जा रही है. साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. दूसरी तरफ आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत जीटी रोड से सटे वेटरन पेट्रोल पंप तथा घाघरबुढ़ी मंदिर समीप एनएच दो से सटे पेट्रोल पंप में एक ही रात में हुई डकैती की घटना को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. जिसमें पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel