लूटी गयी पिकअप वैन बरामद

आसनसोल. नेशनल हाइवे दो स्थित महिंद्रा शो रूम से दुर्गापूजा के समय हुयी पिकअप वैन लूट मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है. पिकअप वैन पुलिस ने लखीसराय (बिहार) से बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होनेवालों में उखड़ा निवासी मोहम्मद इकबाल, निंघा निवासी पप्पू कुमार तथा अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 1:51 AM
आसनसोल. नेशनल हाइवे दो स्थित महिंद्रा शो रूम से दुर्गापूजा के समय हुयी पिकअप वैन लूट मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है. पिकअप वैन पुलिस ने लखीसराय (बिहार) से बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होनेवालों में उखड़ा निवासी मोहम्मद इकबाल, निंघा निवासी पप्पू कुमार तथा अशोक नोनिया शामिल हैं. वैन लूट से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिये छानबीन जारी है.
गौरतलब है कि दुर्गापूजा के समय अपराधियों के गिरोह ने एनएच दो स्थित महिंद्रा शो रूम में धावा बोलकर सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया था और पिकअप वैन लूट कर फरार हो गये थे. इस पिकअप वैन को अपराधियों ने लखीसराय में बेच दिया था. एडीसीपी (सेंट्रल) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल छानबीन की जा रही है. साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. दूसरी तरफ आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत जीटी रोड से सटे वेटरन पेट्रोल पंप तथा घाघरबुढ़ी मंदिर समीप एनएच दो से सटे पेट्रोल पंप में एक ही रात में हुई डकैती की घटना को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. जिसमें पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version