तृणमूलकर्मी दे रहे व्यवसायी को धमकी
आसनसोल : चित्र मोड़ के गैलेक्सी मॉल में स्थित हॉरर शो, टॉय कार, टैटू समेत चार काउंटरों को इसके संचालक व निंघा निवासी अशोक लाला ने स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कर्मियों से परेशान होकर बीते 13 दिनों से बंद कर रखा है. जबरन कर्मियों को नियोजित करने तथा धमकी देने की शिकायत तृणमूल के शिल्पांचल जिलाध्यक्ष […]
आसनसोल : चित्र मोड़ के गैलेक्सी मॉल में स्थित हॉरर शो, टॉय कार, टैटू समेत चार काउंटरों को इसके संचालक व निंघा निवासी अशोक लाला ने स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कर्मियों से परेशान होकर बीते 13 दिनों से बंद कर रखा है. जबरन कर्मियों को नियोजित करने तथा धमकी देने की शिकायत तृणमूल के शिल्पांचल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू से की गयी है. उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो वे सभी काउंटर बेच कर अपना व्यवसाय समेट लेंगे.
श्री दासू ने कहा कि शिकायत मिली है. इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. काउंटर मालिक श्री लाला ने बताया कि गैलेक्सी मॉल में चार काउंटर खोले थे. कई कर्मियों को नियुक्त किया गया था. हॉरर शो तथा अन्य काउंटरों में कार्यरत तीन कर्मियों की गतिविधियों से परेशान होकर उन्हें काम से हटा दिया गया. पूर्व पार्षद मिलन मंडल ने हस्तक्षेप कर घटना की पुनरावृति नहीं होने का आश्वासन दिया. तीनों कर्मियों को वापस काम पर रख लिया गया लेकिन उनके रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ. कार्य के दौरान शराब सेवन कर हंगामा करने की शिकायत मिली. इन कर्मियों ने दूसरे काउंटर के कर्मी की पिटाई कर दी. शांत करने का प्रयास कर रहे उनके सहयोगी मनीष कुमार सिंह की भी पिटाई की गयी.
शिकायत पुलिस के पास की गयी. उन तीनों कर्मियों को काम से निकाल दिया गया. तृणमूल व आइएनटीटीयूसी यूनियन के नेताओं के लिखित आश्वासन पर उन्हें फिर रखा गया. लेकिन उन्होंने फिर हंगामा शुरू कर दिया. तंग आकर उन तीनों को काम से निकालने का निर्णय लिया गया. इसके बाद से ही तृणमूल कर्मियों ने काउंटर बंद करने की धमकी देनी शुरू कर दी है. मॉल स्थित चारों काउंटरों को बीते 13 दिनों से बंद कर रखा गया है. उन्होंने बताया कि मामले का जल्द निपटारा नहीं किये जाने पर चारों काउंटर को बेच देंगे.
तृणमूल के शिल्पांचल जिलाध्यक्ष श्री दासू ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. मामले के निष्पादन के लिए स्थानीय आइनटीटीयूसी नेताओं को निर्देश दिया गया है. तृणमूल कर्मी अनुशासन में नहीं रहकर किसी को धमकायेंगे तो इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा. मालिक पक्ष भी किसी कर्मी पर अत्याचार नहीं करे. इस मामले का जल्द समाधान कर लिया जायेगा.