स्कूली स्टूडेंट्स को मिली पठन सामग्री

एचआरएआइ ने आयोजित किया विश्व मानवाधिकार दिवस आगामी 26 जनवरी को बांटे जायेंगे इनके बीच स्कूली बैग रुपनारायणपुर. हृयूमन राइट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पश्चिम बंगाल इकाई ने गुरुवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सालानपुर प्रखंड के फूलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत अंतर्गत फूलबेड़िया प्राइमरी स्कूल के सौ बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:01 AM
एचआरएआइ ने आयोजित किया विश्व मानवाधिकार दिवस
आगामी 26 जनवरी को बांटे जायेंगे इनके बीच स्कूली बैग
रुपनारायणपुर. हृयूमन राइट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पश्चिम बंगाल इकाई ने गुरुवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सालानपुर प्रखंड के फूलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत अंतर्गत फूलबेड़िया प्राइमरी स्कूल के सौ बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री और बिसकुट पैकेट का वितरण किया. राज्य अध्यक्ष सूर्य कुमार यादव, बर्दवान जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, सालानपुर प्रखंड अध्यक्ष सह स्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष मंडल, उपाध्यक्ष सौम्यजीत बनर्जी, चित्तरंजन सिटी के अध्यक्ष उज्जवल भंडारी, उपाध्यक्ष इंद्रनाथ सरकार, स्वयंवर गोष्ठियों की महिलाएं व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि संगठन की गतिविधियां शहरी क्षेत्रों में न सिमटे ्ररहे तथा गांव गांव तक पहुंचे, इसके लिए पहल की जा रही है.
ग्रामीणों की समस्याओं को समझने तथा उनकी मदद करने के उद्देश्य से पहली बार ग्रामीण इलाके में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न समस्याओं को चिन्हित किया गया है तथा आनेवाले समय में इनक ेसमाधान की पहल की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में पढ़नेवाले अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से आते है. जिसे देखते हुए संगठन ने सभी बच्चों को स्कूल बैग देने का निर्णय लिया है. 26 जनवरी को स्कूल बैग वितरण के साथ सभी बच्चों को दोपहर का भोजन भी कराया जायेगा.
जाली नोट के प्रचलन से व्यवसायी परेशान
बराकर. इन दिनों बराकर बाजार व विभिन्न इलाकों में एक हजार और पांच सौ रुपये के जाली नोट की मौजूदगी के कारण व्यवसायियों को काफ ी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि अधिक रुपयों का बंडल होने पर जाली नोट का पता नहीं चल पाता है.
एसबीआइ की बराकर शाखा कार्यालय में गुरुवार को एक ग्राहक के द्वारा जमा कराये गये रुपयों के बंडल में एक हजार रुपये के दो नोट जाली पाये गये. उन नोटों को बैंक के सहायक प्रबंधक आर टूडू ने जब्त कर लिया. उक्त ग्राहक ने कहा कि उन्हें दो हजार रुपये का चूना लग गया.
इस संबंध में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शिवकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यवसायियों ने बैंक के सहायक प्रबंधक श्री टूडू से मिलकर उक्त समस्या पर चर्चा की. उनके साथ उपाध्यक्ष सुनील भालोटिया, मनोज माधेगोड़िया, संतोष दिवान, सहायक सचिव मिठू माधेगोड़िया आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version