फेसबुक पर पोस्ट किया फोटो, गिरफ्तार

आद्रा : पनी पूर्व प्रेमिका के अश्लील चित्र फेसबुक में पोस्ट करने के अपराध में पुरुलिया सदर थआना पुलिस ने सब्बीर अहमद (30) को गिरफ्तार किया है. वह पुरुलिया शहर के नौ नंबर वार्ड के इदगो मुहल्ला का निवासी है. सब्बीर इलाके की एक युवती से इश्क करता था. पर कुछ दिन पहले दोनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:48 AM

आद्रा : पनी पूर्व प्रेमिका के अश्लील चित्र फेसबुक में पोस्ट करने के अपराध में पुरुलिया सदर थआना पुलिस ने सब्बीर अहमद (30) को गिरफ्तार किया है. वह पुरुलिया शहर के नौ नंबर वार्ड के इदगो मुहल्ला का निवासी है. सब्बीर इलाके की एक युवती से इश्क करता था. पर कुछ दिन पहले दोनों में विवाद हो गया. नाराज सब्बीर ने पूर्व प्रेमिका का ईल फोटो फेसबुक में पोस्ट कर दिया.

आपत्तिजनक चित्र देख कर प्रेमिका ने पुरुलिया सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रेप कर शुक्रवार की रात उसे गिरफ्तार किया. शनिवार को पुरुलिया जिला अदालत में सब्बीर को पेश किया गया. कोर्ट ने उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version