काजोड़ा क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन
हरिपुर : जोड़ा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय पर जामबाद मोड़ और एरिया कॉलोनी के निवासियों ने बिजली सप्लाई तथा पुनर्वास की मांग के समर्थन में शनिवार को प्रदर्शन किया. महिलाएं झाड़ु लेकर हंगामा करती रही. महाप्रबंधक एनके त्रिपाठी नेट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. पुनर्वास के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हो […]
हरिपुर : जोड़ा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय पर जामबाद मोड़ और एरिया कॉलोनी के निवासियों ने बिजली सप्लाई तथा पुनर्वास की मांग के समर्थन में शनिवार को प्रदर्शन किया. महिलाएं झाड़ु लेकर हंगामा करती रही. महाप्रबंधक एनके त्रिपाठी नेट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. पुनर्वास के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हो सका.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आर खान, सुकुमार बाउरी तथा सोनिया हेम्ब्रम, सखी हांसदा आदि ने बताया कि जामबाद, दो नंबर धौड़ा तथा एरिया कॉलोनी के निवासियों को पिछले 50 वर्षो से इसीएल बिजली सप्लाई दे रही है. पानी सप्लाई की व्यवस्था भी कंपनी के स्तर से होती है. लेकिन पिछले चार वर्ष पहले जामबाद में ओसीपी का विस्तार किया गया. सड़क काट दी गयी.
लेकिन स्थानीय निवासियों का पुनर्वास नहीं किया गया और न ही मुआवजा ही दिया गया. चारों ओर ओसीपी चल रहा है. जामबाद मोड़ को एक टापू की तरह बना कर रख दिया गया है. विस्फोट में भी मकान क्षतिग्रस्त होती है. प्रबंधन ने 400 केबी क्षमता का ट्रांसफॉर्मर हटा कर 200 केबी क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जिसके चलते लोड नहीं ले पा रहा है. सभी निवासी पिछले दो दिनों से परेशान है. अंधकार में रह रहे है.
इसलिये महाप्रबंधक कार्यालय पर महिलाएं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया. तृणमूल नेता संजीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि दल महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी से मिला तथा समस्या पर चर्चा की. श्री सिंह ने कहा कि महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने 400 केबी क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन तो दिया लेकिन पुनर्वास के मुद्दे पर कोई आश्वासन नहीं दिया.