बर्नपुर में कई दुकानों में की गयी जब्ती

बर्नपुर : प्लास्टिक के व्यवहार की रोकथाम को लेकर एसडीओ अमिताभ दास व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने रविवार को बर्नपुर डेली मार्केट में अभियान चला कर प्लास्टिक के सामानों को जब्त किया. मौके पर एमएमआइसी लखन ठाकुर, मनोनीत बोरो चेयरमैन समीत माजी, पार्षद विनोद यादव, पार्षद पवित्र माजी, पार्षद ममता मंडल, पार्षद सबरी माजी, कैलास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 4:40 AM

बर्नपुर : प्लास्टिक के व्यवहार की रोकथाम को लेकर एसडीओ अमिताभ दास व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने रविवार को बर्नपुर डेली मार्केट में अभियान चला कर प्लास्टिक के सामानों को जब्त किया.

मौके पर एमएमआइसी लखन ठाकुर, मनोनीत बोरो चेयरमैन समीत माजी, पार्षद विनोद यादव, पार्षद पवित्र माजी, पार्षद ममता मंडल, पार्षद सबरी माजी, कैलास शर्मा, एसआइ जयंत मुखर्जी, बाजार कमेटी टीएमसी नेता मिंटु अंसारी शामिल थे. जब्ती के साथ-साथ लोगो को प्लास्टिक के व्यवहार को रोकने के लिये जागरूक भी किया गया. कुछ मातृ भंडार से प्लास्टिक के सामान मिलने से मेयर ने एसआइ को गम्भीरता से इस समस्या से निपटने की सलाह दी. श्री दास ने कहा कि लगातार प्रशासन के मनाही के बाद भी प्लास्टिक क ी बिक्री बंद नही हो रही है. इस कारण लोगो को जागरूक करने के लिये यह अभियान चलाना पडा है. नियामतपुर,आसनसोल आदि स्थानो पर लगातार अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है. बर्नपुर डेली मार्केट में दुकानदारों ने कहा कि मजबूरी में प्लास्टिक का व्यवहार करना पड़ रहा है.

इसके लिए ग्राहको को जागरूक करने की जरूरत है. जिन दुकानो में प्लास्टिक के बैग नहीं मिलते है. ग्राहक उन दुकानों में आते ही नहीं है. प्लास्टिक के समान की खरीदारी में पूंजी फंस गया है. इसे बेचने के बाद दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था होगी. प्रशासन को समय देना होगा.

Next Article

Exit mobile version