सर्द बढ़ते ही नर्सरियों में बढ़ी फूल के पौधों की बिक्री
आसनसोल : जाड़े के मौसम में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल खिलने से लोग इन फूलों के पौधों की जम कर खरीदारी कर रहे हैं. लोको स्टेडियम से सटे बुबाई नर्सरी, राजा नर्सरी, कृष्णा नर्सरी समेत आसनसोल कोर्ट समीप पौधे की दुकानों में खिले फूलों को देख कर इनकी खरीदारी कर रहे हैं. बुबाई नर्सरी […]
आसनसोल : जाड़े के मौसम में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल खिलने से लोग इन फूलों के पौधों की जम कर खरीदारी कर रहे हैं. लोको स्टेडियम से सटे बुबाई नर्सरी, राजा नर्सरी, कृष्णा नर्सरी समेत आसनसोल कोर्ट समीप पौधे की दुकानों में खिले फूलों को देख कर इनकी खरीदारी कर रहे हैं.
बुबाई नर्सरी संचालक संजय पाल ने बताया कि लोग पूरे साल फूल, फल तथा अन्य पौधों की खरीदारी करते हैं लेकिन जाड़े के समय ज्यादातर रंग-बिरंगे फूलों की प्रजातियों के पौधे उपलब्ध होने के कारण जाड़े के समय लोग फूलों के पौधों की खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं.
फूलों के ज्यादार पौधे कोलकाता तथा बाहर से मंगाये जाते हैं. महंगाई का असर फूल के पौधों के दाम पर पड़ने से बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष सभी फूलों के पौधों के मूल्य में बढ़ोत्तरी हुई है. फूलों में गेंदा के पौधे में सफेद, पीला तथा नारंगी रंग गेंदा के पौधे, गुलाब, डलिया, मौसमी छोटे फूल तथा गुलबहार के पौधों की काफी बिक्री हो रही है.
जवा, टय़ूलिप, सूरजमुखी तथा अन्य फूलों के पौधों की भी खरीदारी कर रहे हैं. गेंदा फूल के पौधों की कीमत गमला सहित प्रति पीस 35 से 50 रुपये, गुलाब 50 से 200 रुपये, डलिया 40 से 70 रुपये, गुलबहार प्रति पीस गमला सहित 50 से 70 रुपये तथा अन्य मौसमी फूलों के पौधे 35 से 60 रुपये बिक रहे है.
फूल के पौधों की खरीदारी कर रहे लोगों ने बताया कि खिले फूल से भरे गमले घर की शोभा बढ़ाने के साथ स्वच्छ हवा में प्रदान करते हैं. जबकि बदलते समय से साथ फ्लैट में रहने वाले लोगों के पास अपना बागीचा नहीं होने के कारण वे लोग फ्लैट के गैलरी अथवा छत पर गमले में लगे फूलों के पौधे लगाकर बगीचा का आनंद उठाते हैं.