प्रशासनिक अधिकारी करेंगे कारपुल का उपयोग
आसनसोल : बर्दवान के जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि मंगलवार को जिले में कार फ्री डे के मौके पर प्रशासनिक सारे अधिकारी घर से अपने कार्यस्थल पैदल, साइकिल से, पुल कार से या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये ही आयेंगे. अति जरुरी न होने पर वे अपने निजी वाहन का उपयोग न करके […]
आसनसोल : बर्दवान के जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि मंगलवार को जिले में कार फ्री डे के मौके पर प्रशासनिक सारे अधिकारी घर से अपने कार्यस्थल पैदल, साइकिल से, पुल कार से या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये ही आयेंगे.
अति जरुरी न होने पर वे अपने निजी वाहन का उपयोग न करके लोगों के बीच प्रदूषण के प्रति जागरुकता फैलाने का प्रयास करेंगे. जन प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है और उस दिन वे भी निजी वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे.
राज्य में पहली बार बर्दवान जिला प्रशासन ने अपने क्षेत्र में कार और बाइक फ्री डे मनाने का निर्णय लिया. जिला शासक डॉ मोहन ने एक माह पूर्व इस कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की.
इसके उपरांत ही लोगों में धीरे धीरे इसे लेकर उत्साह बढ़ता गया. हर ओर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि कुछ लोगों में गलत धारणा भी फैली है कि इस दिन कार्य या बाइक चलाने पर पुलिस उन्हें पकड़ लेगी. जिला शासक डॉ मोहन ने बताया कि विश्व को सबसे बड़ा खतरा प्रदूषण से है.
यह कार्यक्रम लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. लोगों से इस दिन निजी वाहनों का इस्तेमाल न करने का अनुरोध किया जा रहा है. इसे जबरन लागू नहीं किया जायेगा. एक दिन अपनी वाहन का इस्तेमाल न करने से प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरुकता आयेगी. आगामी दिनों में लोग खुद ही इस विषय में सचेत हो जायेंगे और अति जरुरत के अलावा अपनी वाहनों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
उस दिन इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल माना जायेगा. नियमित साइकिल के इस्तेमाल से शरीर भी स्वस्थ रहेगा. इसलिये दिनचर्या में इसे शामिल करना होगा कि छोटी छोटी कार्यो में साइकिल या पैदल भी जाकर खुद के साथ विश्व की भी रक्षा की जा सकती है.