आसनसोल : भारत बंद के समर्थन में निकाली रैली
आसनसोल : 25 सूत्री मांगों को लेकर 16 दिसंबर को फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वार मेडिकल और सेल्सरिप्रेजेंटेटिव के लिये बुलाये भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को वेस्ट बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने शहर में रैली निकाली. रैली राहा लेन से हॉटन रोड बस स्टैंड लेनिन स्टैच्यू […]
आसनसोल : 25 सूत्री मांगों को लेकर 16 दिसंबर को फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वार मेडिकल और सेल्सरिप्रेजेंटेटिव के लिये बुलाये भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को वेस्ट बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने शहर में रैली निकाली. रैली राहा लेन से हॉटन रोड बस स्टैंड लेनिन स्टैच्यू के पास आकर समाप्त हुयी.
डब्ल्यूबीएमएसआरयू आसनसोल एक दो स्थानीय कमेटी के सचिव शांतनु बांक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीवनदायी दवाओं के साथ साथ साधारण दवाओं के मूल्य में भारी वृद्धि को रोकना राष्ट्रीय दवा व टीका बनानेवाली संस्थाओं को पुर्णजीवित करने, अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के दबाब मे भारतीय पेटेंट कानून को बदलने को रोकना गर्भकालिन महिला को छह माह का छुटटी देना तत्काल त्रिपक्षीय कमेटी को कार्यकारी करना, आठ घंटा कार्य का समय निर्धारण करना आदि मांगों को लेकर मेडिकल और सेल्स रिप्रजेंटेटीव का एक दिवसीय हड़ताल 16 दिसंबर को होगा.