बर्दवान में कार, बाइक सड़क से गायब

पर्यावरण सुरक्षा में वाहन फ्री डे को मिला भारी समर्थन जिलाशासक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे साइकिल से पानागढ़/बर्दवान : बर्दवान जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार को आयोजित कार बाइक फ्री डे अभियान को आम जनता का भारी समर्थन मिला. नागरिकों में पर्यावरण की सुरक्षा तथा कीमती पेट्रोलियम पदार्थो के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 1:37 AM
पर्यावरण सुरक्षा में वाहन फ्री डे को मिला भारी समर्थन
जिलाशासक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे साइकिल से
पानागढ़/बर्दवान : बर्दवान जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार को आयोजित कार बाइक फ्री डे अभियान को आम जनता का भारी समर्थन मिला. नागरिकों में पर्यावरण की सुरक्षा तथा कीमती पेट्रोलियम पदार्थो के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैली.
इसमें शामिल प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों तथा विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने कहा कि नियमित अंतराल के बाद इस तरह के आयोजन से जनता में जागरूकता और बढ़ेगी तथा पर्यावरण की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी.
जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने बताया कि ओवर ऑल जिले में कार बाइक फ्री डे अभियान को जिले में अच्छा रिस्पोंस मिला है. 70 से 80 प्रतिशत कार तथा बाइक सड़क पर नहीं उतरे. इसमें राज्य सरकार के प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों, केंद्रीय संस्थानों के अधिकारियों व कर्मियों, विभिन्न व्यवसायिक व स्वयंसेवी संगठनों के फ्रतिनिधियों ने इसमें भागीदारी की. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अपने किस्म का यह पहला अभियान था. इससे प्रदूषण नियंत्रण के प्रति काफी जागरूकता आयी.
विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रचार किये जाने के कारण आम जनता की बड़ी भागीदारी हुयी. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर व्यवस्था की गयी थी. ताकि इस अभियान में शामिल लोग अपने कार्यालयों, शिक्षण संस्थान या गंतब्य तक सुविधा के साथ पहुंच सके. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा.
जिलाशासक डॉ मोहन, पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल सहित विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी साइकिल से अपने कार्यालयों को पहुंचे. बड़ी संख्या में साइकिल पर सवार अधिकारियों व कर्मियों को देख कर नया माहौल बना.
कई अधिकारियों ने इसके लिए नयी साइकिलों की भी खरीदारी की थी. विइबन्न थानों व प्रखंड कार्यालयों में इसका पालन किया गया. पुलिसकर्मी टोटो व साइकिल से गश्ती करते रहे. पेट्रोलिंग, बैंक ड्यूटी आदि स्थानों पर बंदूक टांगे पुलिस कर्मियों को डयूटी जाते देखा गया. बुदबुद थाने के पुलिसकर्मी भी साइकिल चला कर ड्यूटी पर गये.
पानागढ़ में इस अभियान को अपेक्षा से कम समर्थन मिला. आम जनतो का कहना है कि इस अभियान का प्रचार सही तरीके से नहीं होने के कारण कुछ दुविधा की स्थिति बन गयी थी, लेकिन अगले अभियान उनकी पूर्ण भागीदारी होगी. कई संस्थाओं को भी अपनी भागीदारी न हो पाने का मलाल रहा.

Next Article

Exit mobile version