17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीओ की अनुमति के बिना बिक रहे ई-रिक्शा

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से ई-रिक्शा की बिक्री हो रही है. जानकार सूत्रों ने बताया कि उच्चतम कोर्ट के आदेश के अनुसार ई- रिक्शा की बिक्री से पहले टीसीआर सर्टिफिकेट लेना होगा. किसी भी कस्टमर को बिना ऑफर लेटर दिखाये इसकी बिक्री नहीं की जा […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से ई-रिक्शा की बिक्री हो रही है. जानकार सूत्रों ने बताया कि उच्चतम कोर्ट के आदेश के अनुसार ई- रिक्शा की बिक्री से पहले टीसीआर सर्टिफिकेट लेना होगा. किसी भी कस्टमर को बिना ऑफर लेटर दिखाये इसकी बिक्री नहीं की जा सकती.
खरीदने के पहले एआरटीओ कार्यालय से संबंधित फॉर्म लेने के बाद अप्लाई करने की व्यवस्था है. अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) उन आवेदनों को बर्दवान के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को अग्रसारित करेंगे. मंजूरी मिलने के बाद ही ई- रिक्शा की खरीदारी हो सकती है. मगर तीन महीना से दुर्गापुर शिल्पांचल व आस पास इलाके में धड़ल्ले से ई- रिक्शा की बिक्री हो रही है.
ऑटो रिक्शा के व्यवसाय से जुड़े जगनदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में बर्दवान जिला शासक के पास शिकायत की गयी थी. जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने पुलिस आयुक्त को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मगर पुलिस आयुक्त के स्तर से कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि जिलाशासक से पुन: शिकायत की जायेगी ताकि प्रशासन इस संबंध में उचित कार्रवाई कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें