प्रस्तावित थोक बाजार का भूमि पूजन
आसनसोल : आसनसोल शहर को जाम मुक्त रखने और शहर के सौन्दर्यीकरण के उददेश्य से आसनसोल बाजार स्थित होल सेल मार्केट को स्थानांतरित करने हेतु मां घाघर बुड़ी मंदिर के समीप नगर निगम प्रशासन ने प्रस्तावित होल सेल मार्केट का भूमि पूजन बुधवार को किया. अवसर पर मेयर जितेंद्र तिवारी, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, […]
आसनसोल : आसनसोल शहर को जाम मुक्त रखने और शहर के सौन्दर्यीकरण के उददेश्य से आसनसोल बाजार स्थित होल सेल मार्केट को स्थानांतरित करने हेतु मां घाघर बुड़ी मंदिर के समीप नगर निगम प्रशासन ने प्रस्तावित होल सेल मार्केट का भूमि पूजन बुधवार को किया.
अवसर पर मेयर जितेंद्र तिवारी, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, निगम सचिव प्रलय सरकार, इंजीनियर सुकुमार मुखर्जी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्ता, जलापूर्ति विभाग के एमएमआइसी पूर्ण शशि राय, वार्ड तेरह के पार्षद विवेक बनर्जी व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पंडित द्वारा विधिवत पूजन के बाद मेयर श्री तिवारी, चेयरमैन श्री चटर्जी, सचिव श्री सरकार, एमएमआइसी श्री राय व पार्षद श्री बनर्जी ने नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया. साढ़े तीन एक ड़जमीन आवंटित करने की योजना है.
मेयर श्री तिवारी ने बताया किबाजार को व्यवस्थित करने की दिशा में पहला कदम उठाया गया है. आने वाले समय में एक होल सेल मार्केट में जो भी सुविधाएं होनी चाहिए, यहां उपलब्ध की जायेंगी.
यहां बैंक, एटीएम, सुरक्षा, टायलेट, आवागमन की व्यवस्था सहित तमाम बंदोबस्त किये जायेंगे, जो यहां के बाजार संचालन के लिये जरूरी हो. इससे नसिर्फ आसनसोल बाजार में जाम की समस्या का समाधान होगा बल्कि यहां एक आदर्श सुविधाओं वाला बाजार बसायेंगे.
निगम सूत्रों ने कहा कि भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी इस बाजार में सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कोई तिथि तय नहीं की गयी है. इस संबंध में पिछले कई निगम बोर्ड की बैठकों में इस बाजार को शहर से हटाने को लेकर सहमति बनती रही है.
लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी थी. नगर निगम बोर्ड की पिछली बैठक में मेयर श्री तिवारी ने बाजार को नेशनल हाइवे दो के किनारे शिफ्ट करने की घोषणा की थी. तृणमूल पार्षद उमा सर्राफ ने कहा था कि बाजार शिफ्ट करने के मुद्दे पर थोक व्यवसायियों व उनके संगठन के प्रतिनिधियों से निगम प्रशासन को बैठक करनी चाहिए. लेकिन मेयर श्री तिवारी ने कहा कि इस मुद्द ेपर काफी बैठक हो चुकी है. अब बैठक करने का नहीं, बल्कि कार्य करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा था कि दिसंबर में ही बाजार के लिए प्रस्तावित भूमि पर पूजन किया जायेगा. इसके बाद इंजीनियरों की टीम बाजार की प्रस्तावित सुविधाओं को केन्द्र कर प्राक्कलन तैयार करेगी तथा इसके बाद इसका टेंडर कर बाजार का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए अंतिम तिथि तय नहीं की गयी है.
इधर थोक फल, मछली व सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि इस मामले में निगम प्रशासन काफी जल्दी में है. इसका परिणाम काफी बेहतर नहीं होगा. किसी बाजार का स्थानान्तरण काफी आसान नहीं होता. इसके लिए बेहतर योजना चाहिए तथा उसका निर्माण भविष्य को देखते हुए करना चाहिए.
थोक व्यवसाय के लिए लोडिंग व अनलोडिंग के साथ-साथ गोदाम की भी व्यवस्था जरूरी होती है. इस स्थिति में थोक व्यवसायियों से मंत्रण किये बिना बाजार का क्षेत्र निर्धारण नहीं हो सकता है. इसके लिए गंभीरता से सव्रे करने की जरूरत है. अन्यथा आनेवाले समय में इस योजना को लागू करने में काफी परेशानी हो सकती है.