भाजपा का कानून तोड़ों आंदोलन

बांकुड़ा : राज्य में कानूनी अव्यवस्था, बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपाइयों ने जिलाशासक कार्यालय के समक्ष कानून तोड़कर गिरफ्तारियां दीं.कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ब्लॉक से चार से पांच हजार की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे. शुरुआत तामलीबांध से भाजपा की पथसभा के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 12:57 AM
बांकुड़ा : राज्य में कानूनी अव्यवस्था, बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपाइयों ने जिलाशासक कार्यालय के समक्ष कानून तोड़कर गिरफ्तारियां दीं.कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ब्लॉक से चार से पांच हजार की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शुरुआत तामलीबांध से भाजपा की पथसभा के साथ हुयी. रैली की शक्ल में ये जिलाशासक कार्यालय तक पहुंचे और कानून तोड़ा. मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस, रैफ एवं फोर्स को तैनात किया गया था. धक्का मुक्की के कारण पुलिस एवं कार्यकर्ताओं के बीच ठन गयी. स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को काफी चोटें आयीं हैं.
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष सरकार, जिला अध्यक्ष डॉ जयंत मंडल, जिला महासचिव अजय घटक, चंडी अधुर्य, प्रमोद शीट इत्यादि उपस्थित थे. जिला महासचिव सह प्रवक्ता श्री घटक ने कहा कि कानून तोड़ो अभियान सफल हुआ. सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुयी. पुलिस की लाठी से कई कार्यकर्ता घायल हुये है. दूसरी ओर, बांकुड़ा जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लाठी चार्ज नहीं किया गया. कुछ कार्यकर्ताओं को कानून तोड़ने के दौरान गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version