तिहरे मौत के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

दुर्गापुर : न्यू टाउनशीप थाना अंतर्गत विधान नगर हाउसिंग कॉलोनी आर थ्री 195 क्वार्टर नंबर में 13 दिसंबर को मां, बेटा और बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने पति प्रताप सर और ससुर किरण सर को गिरफ्तार किया. मंगलवार को दोनों आरोपियों को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 12:58 AM
दुर्गापुर : न्यू टाउनशीप थाना अंतर्गत विधान नगर हाउसिंग कॉलोनी आर थ्री 195 क्वार्टर नंबर में 13 दिसंबर को मां, बेटा और बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने पति प्रताप सर और ससुर किरण सर को गिरफ्तार किया. मंगलवार को दोनों आरोपियों को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया.
कोर्ट ने दोनों की जमानत अरजी खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सनद रहे कि मृत विवाहिता की फुआ सुषणा पाल ने सोमवार को इस तिहरे मौत के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी तथा दोनों आरोपियों पर दहेज के लिए मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सनद रहे कि इन तीनों की मौत अपने आवास में हो गयी थी. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था.
प्राथमिक जांच क ेस्तर पर माना जा रहा था कि मृत विवाहिता ने अपने बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली है. दो दिन बाद मृतका की फुआ श्रीमती पाल ने पति व ससुर पर दहेज प्रताड़ना के लिए प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने सोमवार की शाम को ही आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उन्हें महकमा कोर्ट में पेश किया गया.
दोपहर में फोरेंसिक टीम के दो सदस्यों ने मृतका के आवास में पहुंच कर जांच की तथा साक्ष्य संग्रह किया. फोरेंसिक टीम में शामिल देवाशिष राय ने कहा कि कुछ साक्ष्य संग्रह किये गये हैं.
लेकिन इन पर वे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. फोरेंसिक टीम के सदस्य मृतका के आवास में डेढ़ घंटा तक साक्ष्य संग्रह करते रहे थे. टीम के जाने के बाद क्वार्टर को सील कर दिया तथा सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. इसके पहले घटना के कुछ समय बाद ही पति व ससुर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. कोई शिकायत नहीं होने के कारण पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version