कंबल, साड़ी बांटा तृणमूल कर्मियों ने

आसनसोल : वार्ड संख्या 21 के धादका शीतला हरि बोल मंदिर मैदान में तृणमूल कर्मियों ने शनिवार को ढ़ाई सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल तथा 50 जरूरतमंदों के बीच साड़ियों का वितरण किया. मौके पर श्रम मंत्री मलय घटक तृणमूल कोर कमेटी सदस्य दुनिया राय, तृणमूल कार्यक र्ता उत्पल सिन्हा, अशोक भास्कर, विप्लव दे आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:14 AM

आसनसोल : वार्ड संख्या 21 के धादका शीतला हरि बोल मंदिर मैदान में तृणमूल कर्मियों ने शनिवार को ढ़ाई सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल तथा 50 जरूरतमंदों के बीच साड़ियों का वितरण किया.

मौके पर श्रम मंत्री मलय घटक तृणमूल कोर कमेटी सदस्य दुनिया राय, तृणमूल कार्यक र्ता उत्पल सिन्हा, अशोक भास्कर, विप्लव दे आदि उपस्थित थे. श्रम मंत्री श्री घटक ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र दिये जा रहे हैं . ऐसे सामाजिक कार्यों में सभी को सहयोग करना चाहिए. तृणमूल के शासन काल में आसनसोल में चतुर्दिक विकास हो रहा है. शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा कार्यो में जो उन्नति हुयी है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.

जरूरतमंदों के लिए जिला अस्पताल में यूएसजी, डॉयलेसिस की सुविधा,अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क इलाज हो रहा है. आसनसोल के उद्योगों को ध्यान में रखते हुए इएसआइ अस्पताल का आधुनिकीकरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version