मारपीट ने लिया राजनीतिक रंग, भाजपा पार्षद का अनशन

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत शीतला ग्राम के केएसटीपी में निर्माणाधीन स्कूल भवन में निर्माण सामग्री आपूर्ति को लेकर हुए दो गुटों के बीच मारपीट की घटना ने बुधवार को राजनीतिक रूप ले लिया. भाजपा पार्षद इम्यानूल (बापी) व्हीलर ने समर्थकों और शीतला के ग्रामीणों के साथ आसनसोल नॉर्थ थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:24 AM
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत शीतला ग्राम के केएसटीपी में निर्माणाधीन स्कूल भवन में निर्माण सामग्री आपूर्ति को लेकर हुए दो गुटों के बीच मारपीट की घटना ने बुधवार को राजनीतिक रूप ले लिया. भाजपा पार्षद इम्यानूल (बापी) व्हीलर ने समर्थकों और शीतला के ग्रामीणों के साथ आसनसोल नॉर्थ थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आमरण अनशन शुरू कर दिया. थानेदार अशोक बोस से बात करने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष तापस राय ने अनशन तुड़वाया तथा गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय दिया.
स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने शीतला गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पुलिस को पार्टी ने अल्टीमेटम दिया है. गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन किया जायेगा.
पार्षद श्री व्हीलर ने कहा कि मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल कर्मियों ने मारपीट की.घरों में घुस कर समर्थकों को पिटाई की गयी. बुजुर्गो तक को नहीं छोड़ा गया है. हमले में नारायण थंडर (73) और उत्तम मिश्र (25) घायल हो गये. उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. नॉर्थ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रियो ने स्वयं थानेदार से बात की थी. इसके 36 घंटे बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं. बुधवार को उनके नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन किया गया. पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद श्री व्हीलर, सुदीप मित्र, चंकी कुमार ने थानेदार से मुलाकात की. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी से इंकार कर दिया.
सिर्फ पूछताछ करने की बात कही. इसके बाद न्याय न मिलता देख उन्होंने थाना परिसर के बाहर अनशन आरंभ कर दिया. सूचना मिलने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राय, कृष्णा भट्टाचार्या थाना पहुंच. उन्होंने थानेदार को 48 घंटों का अल्टीमेटम देकर पार्षद श्री व्हीलर का अनशन तुड़वाया.
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रियो, जिलाध्यक्ष श्री राय, अजय कुशवाहा, उपासना उपाध्याय, अंजय पासवान, प्रशांत चक्रवर्ती आदि शीतला ग्राम पहुंचे. सांसद ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. पीड़ितों के परिजनों ने बर्बर हमले की शिकायत की.
ङिालिक मिश्र, अर्चना थंडर, संतोष थंडर, झुमा थंडर, सोमा ने आरोप लगाया कि हमलावरों का नेतृत्व तृणमूल कर्मी अरूप नंदी, कार्तिक नंदी, परेश नंदी, हृदय मंडल कर रहे थे. श्री सुप्रियो ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद वे आसनसोल जिला अस्पताल गये व इलाजरत नारायण थंडर और उत्तम मिश्र से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version