जामुड़िया थानेदार की शिकायत एडीसीपी से
जामुड़िया : बीते 30 दिसंबर की रात चांदा मोड़ के समीप विद्युत पोल पश्चिम बंग विद्युत परिषद के वाहन से एक ठेकेदार तथा उसके सहयोगी द्वारा ले जाने तथा इस मामले में विद्युत विभाग द्वारा श्रीपुर फांड़ी में एफआइआर किये जाने के बाद गिरफ्तार ठेकेदार तथा उसके सहयोगी को जामुड़िया पुलिस के स्तर से छोड़े […]
जामुड़िया : बीते 30 दिसंबर की रात चांदा मोड़ के समीप विद्युत पोल पश्चिम बंग विद्युत परिषद के वाहन से एक ठेकेदार तथा उसके सहयोगी द्वारा ले जाने तथा इस मामले में विद्युत विभाग द्वारा श्रीपुर फांड़ी में एफआइआर किये जाने के बाद गिरफ्तार ठेकेदार तथा उसके सहयोगी को जामुड़िया पुलिस के स्तर से छोड़े जाने की जांच की मांग जामुड़िया विद्युत विभाग के स्टेशन मैनेजर आफताब आलम ने एडीसीपी (सेंट्रल) से की है.
पत्र में श्री आफताब आलम ने कहा है कि बीते 30 दिसंबर को विद्युत विभाग में ठेकेदार जयंत चटर्जी तथा उसके सहयोगी चंचल बाउरी, दिव्येंदू मंडल, सुकुमार बाउरी, पार्थ बागदी, संजय बाउरी, खोकन मंडल तथा श्रीमती चटर्जी को श्रीपुर पुलिस ने विद्युत विभाग के वाहन में दो विद्युत पोल जामुड़िया के नंदीग्राम जाते हुए देख उसे रोककर कागजात दिखाने को कहा तो वे कागजात नहीं दिखा पाये. पुलिस ने उन्हे पोल वाहन जब्त कर सातों को गिरफ्तार किया.
पर काफी समय बाद जामुड़िया पुलिस ने अचानक उन्हे यह कहकर छोड़ दिया गया कि उक्त पोल उन्होंने दुसरे ठेकेदार से उधार के तौर पर मांगा था. इस पोल को लाने में विद्युत विभाग के वाहन का उपयोग क्यों किया गया? दोनो पोल को आखिर किस प्रकार उधार लिया गया था एवं उधार लिया गया था तब पुलिस को उस वक्त यह बात की जानकारी देना अथवा कागजात दिखा पाने में क्यों नहीं किया? आखिर किसके प्रभाव से या क्या कारण है कि पुलिस ने इन्हे घंटों बाद छोड़ दिया?
जामूुड़िया थाना प्रभारी चंद्रनाथ चक्रवर्ती का कहना है कि जिस अन्य ठेकेदार ने जयंत चटर्जी को पोल उधार दिया था. उस ठेकेदार ने यह बात स्वीकारी तथा यह भी कहा कि उसने उक्त ठेकेदार को 20 पोल उधार के तौर पर दिया था. विभाग के वाहन के प्रयोग करने के मामले की जांच विभाग के स्तर से हो रहा है.