दो रुपयों के लिए किशोरी ने की आत्महत्या
रानीगंज : वार्ड नंबर 37 अंतर्गत यादवपाड़ा के निवासी व रिक्शा चालक विनोद यादव की 14 वर्षीय पुत्री काजल यादव ने बुधवार की संध्या अपने घर की छत से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में किया. जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय काजल दूसरे के […]
रानीगंज : वार्ड नंबर 37 अंतर्गत यादवपाड़ा के निवासी व रिक्शा चालक विनोद यादव की 14 वर्षीय पुत्री काजल यादव ने बुधवार की संध्या अपने घर की छत से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में किया. जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय काजल दूसरे के घर में काम करती थी.
बुधवार की दोपहर विनोद यादव अपने आठ वर्षीय पुत्र निक्की यादव को बाहर लेकर गया था एवं उसे दो रुपये दिया था. घर लौटने पर काजल द्वारा अपने भाई से दो रुपया मांगने को लेकर दोनो में विवाद हुयी. इस बात से नाराज होकर काजल ने घर की छत में लगे बांस में चुनड़ी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.