ग्रीन इंडस्ट्रीज में बदला बर्नपुर सीमेंट

आयोजन. शहर को सुंदर, साफ रखना हर नागरिक का नैतिक दायित्व आसनसोल : बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड ने बुधवार को स्थानीय रविंद्र भवन में मेगा मिलन समारोह उत्सव आयोजित किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया ने श्री तिवारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मेयर श्री तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 7:57 AM
आयोजन. शहर को सुंदर, साफ रखना हर नागरिक का नैतिक दायित्व
आसनसोल : बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड ने बुधवार को स्थानीय रविंद्र भवन में मेगा मिलन समारोह उत्सव आयोजित किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया ने श्री तिवारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आसनसोल शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन के स्तर से ‘क्लीन आसनसोल-ग्रीन आसनसोल’ अभियान शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि इसके पहले ही प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए निगम के स्तर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया है. शहर के निवासियों ने इसमें काफी सहयोग किया है. इसके बाद सफाई को केंद्र कर ‘क्लीन आसनसोल-ग्रीन आसनसोल’ अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि उत्साहबर्धक बात यह है कि दूसरे दिन ही बर्नपुर सीमेंट प्रबंधन ने इस अभियान का आगाज अपने इस कार्यक्रम से शुरु कर दी. इससे शहर की अन्य औद्योगिक यूनिटों व संस्थाओं को मदद मिलेगी.
बर्नपुर सीमेंट के प्रबंध निदेशक श्री गुटगुटियाने कहा कि ‘बिल्डिंग ड्रीम’ सभी का सपना होता है और इस सपना को पूरा करने के लिये सबको टीम वर्क के रूप में काम करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सीमेंट उत्पादन की दुनिया में बर्नपुर सीमेंट स्थापित नाम है. उन्होंने कहा कि उनकी स्थानीय यूनिट में सभी मशीनें व यंत्र सौ फीसदी प्रदूषण मुक्त हैं. इसके कारण वातावरण में कोई प्रदूषण नहीं फैलता है. बर्नपुर सीमेंट विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. जैसे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन, वृक्षारोपण आदि शामिल है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत समारोह में उपस्थित प्रतिनिधियों का ‘जादू ’ दिखा कर मनोरंजन किया गया. समारोह में व्यवसाय से जुड़े कुल 800 प्रतिनिधि उपस्थित थे. मंच पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्ता, कंपनी के अधिकारी चंदन सिंह, तरुण दां, अंकित पीरामणी, राजकुमार मित्र आदि उपस्थित थे. का संचालन बर्नपुर सीमेंट के सीइओ इंद्रनील दत्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version