सीनियर पोस्ट मास्टर एके मुखर्जी का तबादला
आसनसोल : आसनसोल स्थित मुख्य डाक घर के सीनियर पोस्ट मास्टर एके मुखर्जी का तबादला नॉर्थ हुगली डिवीजन में अधीक्षक पद पर कर दिया गया है. वे शुक्रवार को आसनसोल डिवीजन में अपनी अंतिम सेवा देंगे. श्री मुखर्जी ने आसनसोल मुख्य डाक घर में पिछले वर्ष 14 फरवरी को योगदान किया था. उनके स्थान पर […]
आसनसोल : आसनसोल स्थित मुख्य डाक घर के सीनियर पोस्ट मास्टर एके मुखर्जी का तबादला नॉर्थ हुगली डिवीजन में अधीक्षक पद पर कर दिया गया है. वे शुक्रवार को आसनसोल डिवीजन में अपनी अंतिम सेवा देंगे. श्री मुखर्जी ने आसनसोल मुख्य डाक घर में पिछले वर्ष 14 फरवरी को योगदान किया था.
उनके स्थान पर तमलुक डिवीजन से गौतम घोष सीनियर पोस्ट मास्टर के रूप में पद भार ग्रहण करेंगे. श्री मुखर्जी ने कहा कि आसनसोल में पद भार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने बहुत से बदलाव कर कार्यो में गति लाने की कोशिश की.
यहां के कार्यालय सहयोगियों ने हमेशा उनका साथ दिया है. उनकी प्राथमिकता डाकघरों की सेवा सुधारने की थी. मुख्य डाक घर में भी ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्होंने काफी पहल की.
विकलांग ने फांसी लगा की आत्महत्या
सांकतोड़िया : 105 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ नदीघाट निवासी 47 वर्षीय भोला सिंह उर्फ भिखारी सिंह ने बुधवार की देर संध्या अपने ही घर में फांसी लगा ली. परिजन उसे फांसी से उतार कर तुरंत इसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल ले गये. परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. गुरुवार को शव परिजनों को सौंपा गया. दामोदर नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार किया गया.