बराकर : बाबा नगरी देवघर (झारखंड) निवासी देवेंद्र कुमार की 14 वर्षीय पुत्री अपनी मां से झगड़ा कर गुस्से से घर से भाग गयी और ट्रेन पकड़ कर मंगलवार को कोलकाता चली गयी. कोलकाता जाने की सूचना उसने किसी को भी नहीं दी. इसके कारण उसके परिजन काफी परेशान हो गये. उसके पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी क्रम में वे उसकी फोटो लेकर बराकर पहुंचे.
बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर महेश कुमार शर्मा से मिल कर उक्त लड़की की तलाश में मदद मांगी. श्री शर्मा ने तत्काल ट्रेन में स्कॉट कर रहे आरपीएफ जवानों को उक्त फोटो फेसबुक के माध्यम से भेजा. इसके बाद उक्त लड़की की तलाश आरपीएफ कर्मियों ने शुरू कर दी.
आखिरकार अप शक्तिपूंज एक्सप्रेस ट्रेन के एक स्लीपर पर बैठी उक्त लड़की को बरामद कर लिया गया. ट्रेन कोलकाता से आ रही थी. बच्ची को तत्काल बराकर उतार कर उनके माता पिता को सौंप दिया गया. इस कार्य के लिये श्री शर्मा की परिजनों ने जम कर प्रशंसा की.