अंडाल. इसीएल के केंदा क्षेत्र के लोअर केंदा कोलियरी के सात नंबर पिट में प्रथम पाली में खदान के अंदर उतरने के दौरान स्टीम इंजन का पिस्टन रिंग खराब होने से डोली 10 मीटर पहले हीं फंस गयी और उसमें सवार सात मजदूर भी करीब साढ़े तीन घंटे तक उसमें फंसे रहे. तीन घंटे बाद स्टीम इंजन का पिस्टन रिंग लगाये जाने के बाद डोली नीचे उतारी गयी. डोली में फसने वालों में इंद्रजीत कोयरी, सीनियर फिटर, ब्रजेश काणू, फिटर, उदय सिंह फिटर, दो हेल्पर और एक घंटामैन भी फंसा रहा. सभी को रस्सी के सहारे खाना और पानी पहुंचाया गया. श्रमिक संगठनों ने इसके लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. श्रमिक संगठन के नेताओं का कहना है कि प्रबंधन खदान पर कोई ध्यान नही देता है. इंजन की समय-समय पर जांच होनी चाहिए. लेकिन ऐसा नही किया जाता. खदान के अंदर पंप डूब जाता है लेकिन इसपर कोई ध्यान नही है, इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक डीके पाल का कहना है कि स्टीम इंजन के पिस्टन रिंग में फासला आ जाने के कारण ऐसा हुआ. पिस्टन रिंग लगाने के बाद सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. रविवार को खदान के अंदर फिटर और हेल्पर को नीचे उतारा जा रहा था. पंप हटाने के लिए सुबह 9.45 बजे डोली फंसी और दोपहर 1 बजे के लगभग पिस्टन लगाने के बाद डोली सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है