profilePicture

दस रुपये में भरपेट भोजन

आसनसोल. अन्नपूर्णा योजना के तहत जन साधारण को दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की योजना को केंद्र कर आसनसोल नगर निगम के एक्सक्यूटिव हॉल में गुरुवार को जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन की अध्यक्षता में बैठक हुई. नगर निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिलाशासक सुमित गुप्ता, महकमाशासक अमिताभ दास, मेयर जितेंद्र तिवारी, उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:53 AM
आसनसोल. अन्नपूर्णा योजना के तहत जन साधारण को दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की योजना को केंद्र कर आसनसोल नगर निगम के एक्सक्यूटिव हॉल में गुरुवार को जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन की अध्यक्षता में बैठक हुई.
नगर निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिलाशासक सुमित गुप्ता, महकमाशासक अमिताभ दास, मेयर जितेंद्र तिवारी, उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सचिव प्रलय सरकार, हेड क्लर्क तरूण बनर्जी, एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुकमल मंडल, एमएमआइसी (जलापूर्ति) पूर्णशशि राय, एमएमआइसी (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एमएमआइसी (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम , एमएमआइसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमआइसी(हेल्थ) दिव्येंदु भगत सहित अधिकांश वार्डो के पार्षद उपस्थित थे.
जिला शासक सौमित्र मोहन ने कहा कि जरुरतमंदों को ध्यान में रखते हुए बर्दवान में अन्नपूर्णा योजना आरंभ की गयी थी. वहां सभी के सहयोग से योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं. आसनसोल में भी दस रूपये में भोजन उपलब्ध कराने की योजना है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि जन साधारण के हितों को ध्यान में रख आसनसोल में अन्नपूर्णा योजना शीघ्र शुरू करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इस योजना के लिए सरकार के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी मदद की जरूरत है. बैठक में शामिल लोगों से इस योजना के लिए अपने अपने स्तर से अनुदान देने का उन्होंने आग्रह किया.
आसनसोल नॉर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मनोज भास्कर ने सालाना 25 हजार रूपये देने की घोषणा की. जबकि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्त ने सालाना एक लाख रूपये देने की घोषणा की. प्रमोटर सचिन राय ने पचास हजार रूपये सालाना देने की घोषणा की.
एमएमआइसी (जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय ने नगर निगम द्वारा मिलने वाले मासिक वेतन अगले पांच वर्षो तक देने की घोषणा की. एमएमआइसी(रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन ने बताया कि वे विचार करेंग,े अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. एमएमआइसी(अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, एमएमआइसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी (शिक्षा) अंजना शर्मा तथा एमएमआइसी (चिकित्सा) दिव्येंदु भगत ने बताया कि उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.
एक नंबर बोरो चेयरमैन शेख शानादार ने बताया कि वे सालाना बारह हजार रूपये देंगे. पार्षद आदिनाथ पुईतंडी ने निगम से मिलने वाली मासिक रकम योजना में देने की बात कही. पार्षद श्रवणी मंडल ने मासिक तीन सौ रूपये देने की घोषणा की, पार्षद सरोज कर्मकार ने बताया निगम द्वारा जो वेतन मिलेगा, उसे इश योजना में दान करेंगे. पार्षद आशा शर्मा ने बताया कि वे एकमुश्त पांच हजार रूपये देंगी,
मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा आसनसोल के हॉटन रोड में इसके लिए स्थल चिंहित कर लिया गया है. इस योजना के तहत लोगों को अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिलेगा. जल्द ही योजना आरंभ करेंगे.

Next Article

Exit mobile version