जिलाध्यक्ष संग चार हिरासत में, पुतलादहन

बढ़ते जन आक्रोश के बाद रिहा किये गये सभी नेता,कर्मी आसनसोल : असहिष्णुता के दौर में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम आयोजित करनेवाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद को मालदा प्रकरण के खिलाफ प्रदर्शन करने तक की अनुमति नहीं दी. जांच के नाम पर शुक्रवार की देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 11:44 PM
बढ़ते जन आक्रोश के बाद रिहा किये गये सभी नेता,कर्मी
आसनसोल : असहिष्णुता के दौर में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम आयोजित करनेवाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद को मालदा प्रकरण के खिलाफ प्रदर्शन करने तक की अनुमति नहीं दी.
जांच के नाम पर शुक्रवार की देर रात विहिप के बर्दवान जिलाध्यक्ष ओम नारायण को आसनसोल नॉर्थ थाना में बुलाकर उनके सहित पांच सक्रिय कर्मियों को हिरासत में ले लिया.
शनिवार की दोपहर तक उनकी रिहाई न होने पर संगठन के कर्मियों ने आसनसोल नगर निगम कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला फूंका. हालांकि बढ़ते जन दबाब के बीच श्री नारायण सहित सभी पांच नेताओं व समर्थकों को रिहा कर दिया गया. शनिवार की दोपहर आसनसोल रेल ट्राफिक कॉलोनी से विहिप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
विहिप समर्थकों ने बताया कि शनिवार को संगठन के स्तर से मालदा घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना था. पुलिस अधिकारियों से इसकी अनुमति मांगी गयी थी. अनुमति के नाम पर श्री नारायण को आसनसोल नॉर्थ थाना में बुलाया गया तथा उनके व चार अन्य समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया. शनिवार की दोपहर तक उन्हें नहीं छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस कायरता से हिरासत में जबर्दस्ती रखा है, वह निंदनीय है. उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जो कानूनन अपराध हो. शिल्पांचल में बड़े बड़े अपराधी संगीन अपराधों को अंजाम देकर बेखौफ घूम रहे हैं.
उनके पीछे पुलिस परेशान नहीं है परंतु देश सेवा का कार्य करने वालों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रात तक जिलाध्यक्ष श्री नारायण की रिहाई नहीं होती है तो रविवार को विहिप राज्य व्यापी जोरदार आंदोलन करेगी. इसके बाद कार्यालय के समक्ष पुतलादहन किया गया. विहिप के बर्दवान जिला सचिव विजय कांत उपाध्याय, बजरंग दल के बर्दवान जिला संयोजक संतोष भगत, आसनसोल उत्तर के नगर सचिव श्रीकांत प्रसाद, चिंटू शर्मा आदि ने इसका नेतृत्व किया.
इधर शहर में आक्रोश बढ़ते देख पुलिस अधिकारियों ने आसनसोल साउथ पीपी ने हिरासत में रखे विहिप के बर्दवान जिलाध्यक्ष ओम नारायण, सहायक सचिव शशि भूषण यादव, सेवा प्रमुख विहिप त्रिपुरारी गुप्ता, आसनसोल दक्षिण के नगर अध्यक्ष आशिष ठक्कर तथा आसनसोल दक्षिण के नगर सचिव प्रदीप महतो को रिहा कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि शहर की विधि-व्यवस्था के मद्देनजर उन्हें हिरासत में रखा गया था. विरोध की संभावना समाप्त होने के बाद निजी बांड के आधार पर उन्हें रिहा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि शहर में शांति भंग करने या माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version