अध्यक्ष बने अजीत डॉ दीपक महासचिव
आसनसोल : राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन समिति के मुख्य सलाहकार श्यामलाल बोदवानी एवं राधा गोविंद सिंह ने झंडा फहरा कर किया. उपस्थित अतिथियों में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक, श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक एसएन सुमन, काली पहाड़ी […]
आसनसोल : राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन समिति के मुख्य सलाहकार श्यामलाल बोदवानी एवं राधा गोविंद सिंह ने झंडा फहरा कर किया.
उपस्थित अतिथियों में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक, श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक एसएन सुमन, काली पहाड़ी आर कोलियरी के एजेंट तपन कुमार राय तथा रक्तदान आंदोलन के प्रणोता प्रवीर धर आदि उपस्थित थे. स्थापना दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय युवकों सहित समिति के सदस्यों में रूपेश साव, शंभुनाथ गुप्ता, राहुल सिंह, राधेश्याम सिंह, अजय सिंह ने रक्तदान किया.
कुल बीस यूनिट रक्त संग्रह किया गया. संग्रहित रक्त को आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया. इस अवसर पर नयी कमेटी का गठन किया गया. जिनमें अध्यक्ष अजीत राय, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, महासचिव डॉ दीपक मुखर्जी, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार साव, कोषाध्यक्ष नयन राय, सहायक कोषाध्यक्ष मदन ठाकुर चुने गये.