25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्षियों पर अभिषेक का करारा हमला

उपहास. अच्छे दिन का सपना दिखानेवाले सीख रहे सबक जनता से आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत शीतला में बुधवार को आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल का जिला कर्मी सम्मेलन आयोजित हुआ. यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अभिषेक बनर्जी, तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सह सांसद सुब्रत बख्शी, श्रम मंत्री मलय घटक, बर्दवान जिला पर्यवेक्षक सह […]

उपहास. अच्छे दिन का सपना दिखानेवाले सीख रहे सबक जनता से
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत शीतला में बुधवार को आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल का जिला कर्मी सम्मेलन आयोजित हुआ. यूथ तृणमूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अभिषेक बनर्जी, तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सह सांसद सुब्रत बख्शी,
श्रम मंत्री मलय घटक, बर्दवान जिला पर्यवेक्षक सह मंत्री अरूप विश्वास, मेयर जितेंद्र तिवारी, जिला अध्यक्ष वी शिव दासन उर्फ दासू, विधायक तापस बनर्जी, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक सोहराब अली, विधायक उज्जवल बनर्जी, टीएमसीपी के राज्य अध्यक्ष अशोक रूद्र, एमएमआइसी (जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय, एमएमआइसी (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन ) श्याम सोरेन, एमएमआइसी (खेल एवं संस्कृति) अभिजीत घटक आदि उपस्थित थे.
सांसद श्री बनर्जी ने कहा कि संसदीय चुनाव में अच्छे दिनों का सपना दिखा कर जिन्होंने आम जनता को बेवकूफ बनाते हैं. उन्हें नगर निगम चुनाव में जनता ने करारा जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि मउख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा जनता का हित चाहती हैं. वे वोटों के लिए कोई योजना नहीं चलाती है.
154 करोड़ रुपये खर्च कर राज्य के प्राथमिक स्कूली बच्चों को जूते दिये जायेंगे. स्टूडेंट्सों को स्वनिर्भर बनाने के लिए कन्या श्री योजना आरंभ की गयी. समय पर स्कूल आने की सुविधा के तहत साइकिल दी गयी. इन सभी स्टूडेंट्सों की उम्र अठारह वर्ष से कम ही होगी.उनसे वोट में कोई लाभ नहीं मिलने वाला. तृणमूल ही वह पार्टी है जो कोई कार्य लाभ के लिए नहीं करती, वह जन हित के लिए कार्य करती है.
कभी जंगल महल के नाम से डरने वाले जंगल महल को आदर्श स्थल बना दिया गया है. उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन पर चोट करते हुए कहा कि उनकी ऐसी दुर्दशा है कि अखबारों और चैनलों में फोटो खिंचवाने ओर संवाद माध्यमों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए उन्हें अर्धनग्‍न होना पड़ता है. बंगाल में जो विकास आज हो रहा है, अन्य राज्य उसका अनुसरण कर भविष्य में लागू करते हैं.
श्रम मंत्री श्री घटक ने कहा साढ़े चार साल के तृणमूल शासन में उन्नयन कार्य के बावजूद वाम नेता समाचार माध्यमों में तृणमूल की आलोचना कर रहे हैं. वे पहले वे यह स्पष्ट करें कि अपने 34 साल के शासन में उन्होंने बंगाल में क्या उन्नयन किया? वाम शासन में बंगाल में जो हत्याएं हुए उनके धब्बे अगले 150 सालों तक भी नहीं धुलेंगे. राज्य में कई यूनिवर्सिटी, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, कॉलेज खोले गये हैं.
मेयर श्री तिवारी ने बताया कि विरोधी दल के कार्यकर्ता चुनाव के समय विकास के मुददे को छोड़ जाति, धर्म और भाषा के मुददों को उठा कर बंगाल की जनता को बरगलाने का विफल प्रयास करते हैं. कुछ लोग रोटी बनाते हैं कुछ पकाते हैं, कुछ लोग न बनाते हैं न पकाते हैं वे रोटी से खेलते हैं.
ऐसे लोग बड़ी बड़ी बातें कर चुनाव जित कर मुम्बई दिल्ली जाकर बैठ जाते हैं. इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
सम्मेलन में एक हजार से ज्यादा स्थानीय लोगों को मंच पर श्रम मंत्री श्री घटक ने तृणमूल में योगदान कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें