11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा मंत्रालय का बोर्ड लगे वाहन से छह गिरफ्तार

बर्दवान जिले की जमालपुर थाना पुलिस ने शुरू की पूछताछ पानागढ़ : बर्दवान जिले के जमालपुर थाना पुलिस ने सोमवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का बोर्ड लगे सफेद रंग की स्वीफ्ट कार को संदेह होने पर रोका. उसमें सवार छह व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. प्रारंभिक जांच में उन्होंने […]

बर्दवान जिले की जमालपुर थाना पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पानागढ़ : बर्दवान जिले के जमालपुर थाना पुलिस ने सोमवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का बोर्ड लगे सफेद रंग की स्वीफ्ट कार को संदेह होने पर रोका. उसमें सवार छह व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. प्रारंभिक जांच में उन्होंने खुद को रक्षा मंत्रालय का अधिकारी बताया.
हालांकि उनके पास से कोई पहचान पत्र या कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि सभी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जायेगा. गौरतलब है कि खागड़ागढ़ (बर्दवान) बम विस्फोट कांड में बांग्लादेशी आतंकवादियों की संलिप्तता के साक्ष्य मिलने के बाद से ही पुलिस इस इलाके में काफी सतर्कता बरत रही है.
पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने कहा कि जमालपुर थाना पुलिस सोमवार की सुबह वाहनों की नियमित जांच कर रही थी. इसी क्रम में गवर्मेंट ऑफ इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ओएफबी (कोलकाता) का नेम प्लेट लगे सफेद स्वीफ्ट डिजायर कार को संदेह होने के बाद रोका गया.
कार में छह व्यक्ति सवार थे. पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को रक्षा मंत्रालय का अधिकारी बता कर पुलिस अधिकारियों पर धौंस जमाने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने जब उनसे परिचय पत्र या संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. उन्हें थाना कार्यालय में लाया गया.
एसपी ने कहा कि उन्होंने अपना नाम सकीर अहमद, सलीम अख्तर, शेख इरफान, शेख अनसारुद्दीन, अब्दुल अख्तर तथा शेख शाहरुख बताया. सभी दक्षिण 24 परगना जिले के तिलजला थाना अंतर्गत तपसिया रोड के निवासी हैं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. वे लगातार अपना बयान बदल रहे हैं. प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि रक्षा मंत्रालय का अधिकारी बन कर वे ठगी करते थे. लेकिन उनके बयानों की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अभी तक हुई पूछताछ में किसी आतंकवादी संगठन से उनकी संलिप्तता सामने नहीं आयी है. लेकिन दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस से इनके बारे में जानकारी मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि कार जब्त की गयी है. कार के बारे में भी जानकारी ली जा रही है कि वह चोरी की है या नहीं. चोरी की नहीं है तो किसके नाम पर पंजीकृत है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को सामने रख कर पूछताछ की जा रही है. अभी किसी निर्णय पर पहुंचना मुश्किल है. गौरतलब है कि खागड़ागढ़ (बर्दवान) में बम बनाते समय दो आतंकियों की मौत हो गयी थी.
घटनास्थल से काफी संख्या में बम बरामद किये गये थे. स्थानीय पुलिस ने उसे सामान्य घटना करार देते हुए सभी बमों को नष्ट कर दिया था. जब एनआइए ने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि बांग्लादेशी आतंकवादियों ने पूरा नेटवर्क फैला रखा था. एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी थी तथा कई राज्यों में उसके नेटवर्क का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है तथा जल्दी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहती है.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
सकीर अहमद, सलीम अख्तर, शेख इरफान, शेख अनसारुद्दीन, अब्दुल अख्तर तथा शेख शाहरुख
पुलिस ने जब आरोपियों से परिचय पत्र या संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. उन्हें थाना कार्यालय में लाया गया.
कुणाल अग्रवाल, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें