थाली, करछुल बजाकर खाद्य नीति का विरोध
पानागढ : सारा भारत कृषक सभा कांक सा थाना कमेटी ने गुरुवार की शाम कांकसा बीडीओ कार्यालय के समक्ष विक्षोभ समावेश किया. इस दौरान विक्षोभकारियों ने सरकार और प्रशासन की दोहरी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घर से थाली व करछुल लेकर पहुंची महिलाओं ने उसे बजाकर सरकार की खाद्य नीिक का प्रतिवाद किया. […]
पानागढ : सारा भारत कृषक सभा कांक सा थाना कमेटी ने गुरुवार की शाम कांकसा बीडीओ कार्यालय के समक्ष विक्षोभ समावेश किया. इस दौरान विक्षोभकारियों ने सरकार और प्रशासन की दोहरी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घर से थाली व करछुल लेकर पहुंची महिलाओं ने उसे बजाकर सरकार की खाद्य नीिक का प्रतिवाद किया. ग्यारह प्रतिनिधियों के दल ने सचिव जनार्दन चटर्जी के नेतृत्व में बीडीओ अरविंद विश्वास से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में मुख्य रूप से गरीबों व अन्य समुदायों को एनएफएसए के तहत डिजिटल कार्ड देने की मांग की गयी है. कृषक नेता जनार्दन चटर्जी ने बताया कि वंचित बीपीएल तालिका के ग्राहकों को नयी योजना के तहत जोड़ा जाये. मनरेगा से वाम समर्थकों को वंचित करने संबंधी नीति बंद हो. बीडीओ ने ज्ञापन लेकर अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया है.