ड्रेन की मरम्मत नहीं होने से करीमडंगाल में गंदगी

बर्नपुर : वार्ड संख्या 80 अंतर्गत करीम डंगाल की नालियों की समस्या गंभीर है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि इन नालियों का निर्माण माकपा शासन में हुआ था. करीम डंगाल से जल निकासी का एकमात्र विकल्प है. ड्रेन को बनाने में अनियमितता की गयी थी. जिसके कारण जल निकासी की व्यवस्था प्रभावित हुयी. करीम डंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 11:22 PM
बर्नपुर : वार्ड संख्या 80 अंतर्गत करीम डंगाल की नालियों की समस्या गंभीर है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि इन नालियों का निर्माण माकपा शासन में हुआ था. करीम डंगाल से जल निकासी का एकमात्र विकल्प है. ड्रेन को बनाने में अनियमितता की गयी थी. जिसके कारण जल निकासी की व्यवस्था प्रभावित हुयी. करीम डंगाल में जल जमाव के कारण नाली को तोड़ दिया गया.
जिससे पुरनिया तालाब का जल प्रदूषित हो गया. प्रदूषण के कारण अनेक समस्याए उत्पन्न हो रही है. जल जमाव बढ़ने के कारण पानी घरों एवं मसजिद परिसर में आ जाता था. जिसके कारण बीच से नाली को तोड़ कर तालाब में मिलाना पड़ा. ड्रेन के निर्माण कार्य के समय इसकी बनावट का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण नालियो में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हुयी है.
उन्होंने कहा कि जगह जगह नालियां टूट गयी हैं. नालियो के टूटने के कारण कचरे का बहाव रूक गया. कचरा जमने से पानी की निकासी मार्ग अवरूद्ध हो गया. सामाजिक संस्था ‘सेवांगन’ के सचिव राजेश सिह ने कहा कि नालियों का निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी थी. जिससे इसकी बनावट में कुछ त्रुटि रह गयी है. गंदे पानी की निकासी के लिये इस क्षेत्र में और कोई भी विकल्प नहीं है. तालाब का प्रदूषण रोकने के लिए पहले ड्रेनो को व्यवस्थित करना होगा. इन ड्रेनो को पुन: बनाना होगा.
पार्षद विनोद यादव ने कहा कि नगर निगम क ी ओर से सभी ड्रेनो का मुआयना किया जा चुका है.मेयर जितेन्द्र तिवारी ने भी इस वार्ड की समस्याओ को देखा है. इस वार्ड में पुरनिया तालाब के निकटवर्ती क्षतिग्रस्त ड्रेन की मरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version