साठ फीसदी इलाकों में जलापूर्ति बाधित

परेशानी. डीहिका वाटर प्रोजेक्ट की मुख्य सप्लाई लाइन में हुआ लीकेज आसनसोल : आसनसोल शहर के अधिसंख्य इलाके में जलापूर्ति करने वाले डीहिका वाटर प्रोजेक्ट की मुख्य सप्लाई लाइन में लीकेज हो जाने के कारण बुधवार की देर रात से ही विभिन्न जल मीनारों में जलापूर्ति रोक दी गयी है. इसके कारण शहर की साठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 11:23 PM
परेशानी. डीहिका वाटर प्रोजेक्ट की मुख्य सप्लाई लाइन में हुआ लीकेज
आसनसोल : आसनसोल शहर के अधिसंख्य इलाके में जलापूर्ति करने वाले डीहिका वाटर प्रोजेक्ट की मुख्य सप्लाई लाइन में लीकेज हो जाने के कारण बुधवार की देर रात से ही विभिन्न जल मीनारों में जलापूर्ति रोक दी गयी है.
इसके कारण शहर की साठ फीसदी आबादी को गुरुवार को जलापूर्ति नहीं हो सकी. मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि राय ने कहा कि पाइप के लीकेज स्थल का पता चल गया है. युद्धस्तर पर उसकी मरम्मत की जा रही है. संभावनाहै कि शुक्रवार को जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की गयी.
विभागीय सूत्रों ने कहा कि डीहिका वाटर प्रोजेक्ट के फिल्टर प्लांट से निकलनेवाले मुख्य पाइप में बुधवार को रिसाव होने लगा. इसके कारण जल मीनारों में आपूर्ति होनेवाले जल की मात्र घटने लगी.
इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य पाइप से पानी की आपूर्ति बुधवार की ही रात्रि बंद कर दी गयी. इसके बाद पाइप से रिसाव स्थल की खोज शुरू की गयी. गुरुवार की सुबह तक उसकी जानकारी नहीं मिल सकी. जिन जल मीनारों में पहले से पर्याप्त जल मौजूद था, उनसे शहर के चालीस फीसदी इलाके में कमोबेश जलापूर्ति हुई. लेकिन साठ फीसदी इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. मुख्य रूप से इस्माइल, कोर्ट व चित्र सिनेमा वैले इलाके जलापूर्ति से बाधित हो गयी. विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति न होने से नागरिकों की परेशानी बढ़ गयी.
हालांकि ठंड का मौसम होने के नाते पानी की आवश्यकता काफी कम थी. इसके बाद भी विभिन्न इलाके के निवासियों ने आसनसोल नगर निगम के संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों से जलापूर्ति की मांग की.
इस संबंध में मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) श्री राय ने कहा कि बुधवार की रात लिकेज की जानकारी मिलने के बाद जलापूर्ति रोकी गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद वे स्वयं वाटर प्रोजेक्ट गये तथा रात्रि दो बजे तक वहां रुक कर लीकेज स्थल खोजने का अभियान चलाया.
उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित हुई है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल संकट की परेशानी की सूचना मिली, उन क्षेत्रों में मेयर जितेन्द्र तिवारी से बातचीत कर टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की गयी. इसके कारण निवासियों को कोई परेशानी नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि लीकेज स्थल की जानकारी मिंल गयी है. युद्धस्तर पर उसकी मरम्मत की जा रही है. गुरुवार की रात से ट्रॉयल कर मुख्य पाइप से जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सबकुछ सामान्य रहा तो शुक्रवार को पूरे शहर में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड की प्राथमिकता में जलापूर्ति मुख्य है.

Next Article

Exit mobile version