सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मारपीट, बमबाजी

जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत वीर कुल्टी के बाहुल ग्राम के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई बमबाजी, गोलीबारी से इलाके में दहशत है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के बीच में ही आकर गांव के कुछ युवकों ने कार्यक्रम बंद करने को कहा. लेकिन आयोजकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 10:49 PM
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत वीर कुल्टी के बाहुल ग्राम के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई बमबाजी, गोलीबारी से इलाके में दहशत है.
मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के बीच में ही आकर गांव के कुछ युवकों ने कार्यक्रम बंद करने को कहा. लेकिन आयोजकों ने इसे बंद नहीं किया. इसे लेकर दोनों पक्ष में मारपीट आरंभ हो गई. बमबाजी, गोलीबारी आरंभ हो गई. इसमें आयोजक कमेटी के सदस्य विपदतारण गोराई जख्मी हो गया.
युवकों द्वारा की गई पत्थरबाजी में मनोरंजन गोराई नामक शिशु को गंभीर चोट लगी है. खबर पाकर जामुड़िया पुलिस पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित किया. घटना में प्रार्थना मंडल, मानिक मंडल, निर्मल मंडल, उत्पल गोराई, तरुण मंडल, लक्खीकांत मंडल तथा श्रीकांत मंडल के विरुद्ध जामुड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस इनकी तलाश में है.
सरस्वती पूजा आयोजक कमेटी के सदस्य विपदतारण गोराई ने बताया कि सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम के दूसरे मुहल्ले के युवक शराब के नशे में धुत होकर आये और कार्यक्रम को बंद कराने लगे. मुहल्लेवासियों के विरोध पर युवक लाठी, डंडा लेकर मारपीट करने लगे.
उन्हें खदेड़ा गया तो उन्होंने पत्थरबाजी एवं बमबाजी की. एक राउंड गोली भी चलायी. बताया जाता है कि दोनों पक्ष ही सत्ता दल के समर्थक है. वर्चस्व साबित करने के लिये मारपीट की. मुहल्ले में पुलिस पिकेटिंग है.

Next Article

Exit mobile version