बिग बाजार कर्मी ने की आत्महत्या
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत बाटा मोड इलाके सोमवार की सुबह दोलन दास(24) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. उसके भाई जयदेव दास ने कहा कि दोलन गैलेक्सी मॉल के बिग बाजार में कार्य करती थी. उसका कथित प्रेमी शनि के साथ अक्सरहां विवाद होता था. वह हमेशा अपसेट रहती थी. वेलेंटाइन डे […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत बाटा मोड इलाके सोमवार की सुबह दोलन दास(24) ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. उसके भाई जयदेव दास ने कहा कि दोलन गैलेक्सी मॉल के बिग बाजार में कार्य करती थी.
उसका कथित प्रेमी शनि के साथ अक्सरहां विवाद होता था. वह हमेशा अपसेट रहती थी. वेलेंटाइन डे के दिन भी इन दोनो के बीच कहा सुनी हुयी थी. परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदार के घर शादी में गये थे. वह घर पर अकेली थी. सोमवार को डय़ूटी नहीं जाने पर कर्मियों ने उन्हें सूचना दी.
घर पहुंच कर देखा तो दोलन पंखे से झूल रही थी. घटना की सूचना हीरापुर थाना को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.